मकान गिरने से दो लोगों की मौत,पांच घायल
चमोली(उद संवाददाता)। जोशीमठ में एक मकान टूटने से मलबे में सात लोग दब गए। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए है। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विगत देर रात्रि कोतवाली जोशीमठ द्वारा एसडी आरएफ को सूचित किया कि हेलंग में चल रहे क्रशर प्लांट के पास दो मंजिला भवन ढह गया, जिसमें कुछ लोगों के दबने की सूचना है। उक्त सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एसडीआरएफ द्वारा विषम परिस्थितियों में रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कंक्रीट की छतों को काटकर सभी 7 लोगों को बाहर निकाला। इनमें से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया एवं 5 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र ;सीएचसीद्ध जोशीमठ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती 2 गंभीर घायलों को बुधवार को सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है। दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग में द्वितीय केदार मप्रहेश्वर पैदल मार्ग से लेकर मंदिर तक फंसे 250 श्रद्धालुओं में से 120 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है। ऊखीमठ एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से मप्रहेश्वर पैदल मार्ग पर बणतोली के पास पैदल पुल बह गया था। अन्य लोगों को भी जल्द रेस्क्यू कर दिया जाएगा।