काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरफ्तार,अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी की पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में आज जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष एमपी तिवारी के नेतृत्व में जिला न्यायालय परिसर में पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया। इससे पूर्व एसोसिएशन की आयोजित हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि काशीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के दौरान जिस प्रकार से हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया गया है उसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। साथी अधिवक्ता द्वारा इतना बड़ा अपराध नहीं किया गया था कि उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की नौबत आ पडी। आज समाज में कई बड़े अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जिन्हे पुलिस गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कानून की व्याख्या करता है। ऐसे में वह कानून के विरूद्ध काईे भी कार्य नहीं करेगा। यदि उनकी पुलिस के साथ कोई बहस हुई है तो यह इतना बड़ा अपराध नहीं है कि उन्हें घर से उठाकर गिरफ्तार कर लिया जाये। बैठक को कई अधिवक्ताओं ने सम्बोधित किया। इसके पश्चात सभी अधिवक्ता अध्यक्ष एमपी तिवारी के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश सहित कई न्यायाधीश के कक्षों में गये जहां उन्होंने मामले से अवगत कराते हुए एक दिवसीय कार्य बहिष्कार की जानकारी दी। इस दौरान एसोसिएशन की सचिव सुशीला मेहता, उप सचिव कमल तड़वाल, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पियूष पंत, राधेश्याम शुक्ला, केएन मिश्रा, शिव कुमार, अजय यादव, सुरेन्द्र नरूला, गुरबाज सिंह,माखन सिंह, अजय नारायण,शाहिद हुसैन व सुरेन्द्र गिरधर सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.