पोस्टमार्टम हाउस की बाउंड्री वॉल मलबे में तब्दील

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। देर रात तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश के बीच पोस्टमार्टम हाउस का लगभग 40 फिट बाउंड्री वॉल गिरकर मलबे में तब्दील हो गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं रही लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल जरूर खड़े कर दिए। जानकारी के मुताबिक आधी रात के बाद आसमान पर उमड़ घुमड़ कर रहे बादलों ने अचानक तल्ख रूप ले लिया। और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। तेज बारिश के कारण जहां शहर एक बार फिर से ताल तलैया में तब्दील हुआ वही पोस्टमार्टम हाउस की लगभग 40 फीट बाउंड्री वॉल भरभरा कर मलबे में तब्दील हो गई। ज्ञातव्य है कि पोस्टमार्टम हाउस का Úंट बाउंड्री वॉल बहुत पहले ही गिर चुका है। चहरदिवारी ना होने के कारण स्थानीय लोग पीएम हाउस का दुरुपयोग करते हुए यहां घोड़े गाय भैंस बांध दिया करते हैं जिससे अंत्य परीक्षण के लिए आने वाले मृतक के संबंधियों को उठने बैठने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पोस्टमार्टम हाउस के दक्षिण और बाउंड्री वॉल लगभग 100 फिट है जिसमें से 40 मी बाउंड्री वॉल रात मूसलाधार बारिश की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया जबकि बच्चा लगभग 60 फीट दीवार बड़े खतरे का संकेत देते हुए पूरी तरह एक और झुक चुकी है। यानी पोस्टमार्टम हाउस के दक्षिण दिशा की ओर निर्मित बाउंड्री वॉल कभी भी मलबे में तब्दील होकर बड़े हादसे का सबब बन सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.