नानकमत्ता में एक ही रात में तीन दुकानों के ताले टूटे
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। बीती रात्रि शहर में एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान पर रखी लाखों की नकदी एवं मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और नगर में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा मार्ग पर हरियान कॉन्प्लेक्स में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है। बृहस्पतिवार की सुबह दुकानदार ने देखा कि दुकान का शटर कुछ खुला हुआ है और ताले भी नहीं है। उसने तत्काल इसकी सूचना ग्राहक सेवा केंद्र की प्रभारी ममता पंत को दीं। चोरों ने गल्ले का ताला तोड़कर बैग में रखी एक लाख रुपए की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलते एसआई चन्दन सिंह पुलिस की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इधर ईनटू पुत्र किशन मंडल की चिकन की दुकान पर ताला टूटा था। बिल्ला पुत्र चितरंजन की चिकन की दुकान पर ताला तोड़कर 700 की नकदी और मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इधर पुलिस नगर में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। लगातार हो रही चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी अपने आप को सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं। जिस तरह शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात में पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी है। व्यापार मंडल के महामंत्री गुरनाम सिंह ने ने व्यापारियों के साथ पुलिस को जल्द खुलासे की मांग की है।