एन एच 74 पर ढेला नदी पर बने पुल का हिस्सा भरभरा कर ढहा,आवाजाही ठप
काशीपुर(उद संवाददाता)। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर केवीआर हॉस्पिटल के समीप ढेला नदी के ऊपर से गुजरने वाला पुल अचानक भरभराकर मलबे में तब्दील हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों को जैसे ही इसका पता चला वह फौरन मौके की ओर दौड़ पड़े। हालांकि पुल टूटने के कारण किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। ढेला नदी पर बने पुल का हिस्सा भरभरा कर ढह गया। हाईवे पर बने इस पुल के अचानक ढहने से एक बड़ा हादसा होते होते बचा। गनीमत रही कि पुल के ढहने के समय वहां से वाहन नहीं गुजर रहे थे। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने इस पुल के ढहने से एन एच के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। बुधवार सुबह एन एच 74 पर लोगों ने सरवरखेड़ा के पास बने पुल को ढहा हुआ देखा तो तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर एन एच और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा बैरीकेडिंग लगाकर मार्ग को बंद कराया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल अधिकारियों ने वहां सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक प्रबंध कर दिये हैं। लेकिन इस पुल के इस प्रकार ढहने से राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा कराये जा रहे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। यही नहीं दूसरी ओर जो पुल बना हुआ है उसकी स्थिति भी खतरनाक है। वहां भी जो पैराफीट बने हुए हैं वह भी खतरे की जद में हैं। अधिकारियों को दूसरी तरफ भी निरीक्षण कर देखना चाहिए ताकि किसी बड़ी संभावित दुर्घटना से बचाव किया जा सके