शिवलिंग पर उभरे भोले बाबा के त्रिनेत्र,शिवभक्तों का लग गया तांता

0

बंगाली कालोनी के शिव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। शिवलिंग पर भगवान भोले बाबा के त्रिनेत्र उभर आने की बात सामने आते ही आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में गत रात्रि हजारों की संख्या में कालोनी में ही स्थित शिव मंदिर में उमड़ पड़े जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान शिव भक्तों ने मंदिर के बाहर भंडारा भी करवाया। समाचार लिखे जाने तक मंदिर में सैकड़ों शिव भक्त पूजा अर्चना कर रहे थे। बताया जाता है कि गत रात्रि शिव मंदिर में सावन मास की पूजा कर रहे कुछ लोगों ने शिवलिंग पर भोले बाबा केे त्रिनेत्र उभरते देखे जिसमें पलकें बंद व खुल रही थीें। यह बात उन्होंने आस पास के लोगों को बताई। देखते ही देखते यह खबर पूरी कालोनी में आग की तरह फैल गई और हजारों की संख्या में शिव भक्त मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच गये। कालोनी के ही अनेक लोगों ने यह बात सोशल मीडिया पर डाल दी। आज प्रातः जब यह पोस्ट वायरल हुई तो हजारों की संख्या में शिव भक्त मन्दिर में पूजा अर्चना करने पहुंच गये और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। इस दौरान अनेक शिवभक्तों ने मन्दिर के आगे भण्डारा भी प्रारम्भ कर दिया। मन्दिर के पुजारी रामपाल ने बताया कि गत रात्रि करीब आठ बजे जब कुछ शिव भक्त शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रहे थे तो उन्होंने शिवलिंग पर भोले बाबा के त्रिनेत्रों को उभरते देखा। यही नही कुछ समय में ही त्रिनेत्र खुल और बंद हो रहे है। ऐसा चमत्कार देख शिवभक्तों की खुशी का ठिकाना नही रहा और इस चमत्कार की सूचना जब अन्य लोगों को लगी तो वहां शिवभक्तों का तांता लग गया और पूजा अर्चना के लिये धक्कामुक्की होने लगी। बड़ती भीड़ को देखते हुये मन्दिर में लाईने लगनी शुरू हो गई। बताया जाता है कि रात्रि करीब दो बजे तक शिवभक्तों का तांता लगा रहा। बाद में मन्दिर प्रबन्धन द्वारा भगवान को विश्राम देने के उद्देश्य से मन्दिर का दरवाजा बंद करा दिया गया। शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुये आज सुबह जल्दी मन्दिर को खोल गया। विदित हो कि आज सावन महिने का पांचवा सोमवार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.