मेयर ने किया संघन मिशन इन्द्रधनुष योजना का शुभारंभ
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। संघन मिशन इन्द्रधनुष योजना का जिला चिकित्सालय में महापौर रामपाल द्वारा आधिकारिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संघन मिशन इन्द्रधनुष जनपद में तीन चरणों अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर में आयोजित किया जायेगा । जिसमें 5 वर्ष की आयु तक के ड्रॉप आउट और छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके की छुटी हुई खुराक को सम्मिलित किया जाना है। साथ ही यूआईपी के तहत अन्य टीकों के अलावा मिसल्स एंड रुबेला वेक्सिन, प्नूमोकोकल कोंग्यूटेड एंड इनटिवेट पोलियो वेक्सिन तीसरी खुराक के कवरेज में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाना है। भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकृत कर टीका लगाया जाना है। प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के 02 जनपदों हरिद्वार एवं पिथैरागढ में यू विन के रूप में डिजिटलीकरण की शुरूआत की जा चुकी है। जिसके क्रम में जनपद ऊधम सिंह नगर में दिनांक 07 अगस्त 2023 का U-WIN के रूप में डिजिटलीकरण का विस्तार किये जाने की शुरूआत महापौर रामपाल द्वारा की गई । संघन मिशन इन्द्रधनुष के उद्घाटन के शुभारम्भ में डा० मनोज कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी मौजूद थे। उनके द्वारा समस्त एएनएम, स्टाफ नर्स को निर्देश दिये गए कि 5 वर्ष की आयु तक के ड्रॉप आउट और छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके की छूटी हुई खुराक को शत्-प्रतिशत दी जायें। मौके पर डा. आरके सिन्हा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डा. राजेश आर्य (डीआईओ), प्रदीप महर, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी हिमांशु मुसोनी,चांद मियां, नंदलाल,दीपा जोशी व डा. अजयवीर सिंह आदि मौजूद थे।