अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी एवं आरोपियों को बचाने के खिलाफ मौन सत्याग्रह पर बैठे सैकड़ों कांग्रेसी

0

देहरादून(उद संवाददाता)। राजधानी देहरादून में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी बारिश के बीच विरोध प्रदर्शन किया। अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों को बचाने एवं वीआईपी के नाम पर धामी सरकार की चुप्पी को लेकर एक दिवसीय मौन व्रत कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कांग्रेस नेताआंें ने कहा कि धामी सरकार स्पेशल सर्विस देने की डिमांड करने वाले वीआईपी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।शनिवार को वीआईपी के नाम पर सरकार की चुप्पी को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन उपवास किया। बारिश के बीच गांधी पार्क में कांग्रेस नेता मौन सत्याग्रह पर बैठे रहे। दोपहर 12 बजे से मौन सत्याग्रह में कांग्रेस व पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। मौन सत्याग्रह शुरू होने से पूर्व गांधी पार्क में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कांग्रेस नेताओं के आरोप है कि सरकार वनंतरा प्रकरण को दबाने व वीआइपी को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रकरण में प्रभावित परिवार न्याय की आस लगाए है। आरोप लगाए कि राज्य सरकार की दमनकारी फैसले से क्षुब्ध होकर कांग्रेसी मौन सत्याग्रह कर रहे हैं। धरना स्थल में पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, राजकुमार, मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी अमरजीत सिंह विशाल मौर्य, डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, हेमा पुरोहित, गोदावरी थापली समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.