स्कूल बस ने घर के आगे खेल रही मासूम बालिका को कुचला,रोषित लोगों ने किया हंगामा

0

रुद्रपुर (उद संवाददाता)। आज प्रातः प्रीत विहार गली नंबर चार में घर के आगे खेल रही सात वर्षीय बालिका को एक निजी स्कूल के बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए पिछले टायर से कुचल दिया। जिससे बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही भारी संख्या में कालोनी वासी वहां आ पहुंचे। पुत्री का लहुलूहान हालत में शव पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया। रोषित लोगों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर आ गए और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर वहां खड़े लोगों तथा परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। जानकारी के अनुसार प्रीत विहार कालोनी गली नम्बर 5 निवासी मूल निवासी ग्राम बमनपुरा बिलासपुर दिव्यांग पवन शर्मा पत्नी, एक पुत्री, दो पुत्रों व परिवार के साथ किरायेदार के रूप में रहकर मजदूरी करता है। उसकी 7 वर्षीय पुत्री नेहा शर्मा आ प्रातः घर के बाहर खेल रही थी। तभी जीडी गोयनका स्कूल की बस संख्या यूके 07 पीए 3618 आई जिसे एक वृद्ध ड्राइवर चला रहा था। ड्राइवर द्वारा जब बस को बैक किया गया तो बिना पीछे देखे ही उसने बस को बैक कर दिया। जिससे बस के पीछे आ रही बालिका नेहा बस की चपेट में आ गई और बस के पिछले टायर से कुचली गई। मौके पर खड़े लोगों ने शोर मचाया तो बस चालक ने बस आगे की। इस दौरान बस से कुचल कर लहुलूहान हालत में नेहा की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नेहा के परिजन वहां आ पहुंचे और नेहा का शव देखकर उनमें कोहराम मच गया। रोषित लोगों ने बस चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। साथ ही बस को भी क्षति पहुंचाई । इसी दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल वहीं आ पहुंचे और उन्होंने रोषित लोगांे से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। साथ ही घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढ़ांढस बंधाया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रोषित लोगों से बातचीत कर उनको शांत कराया। चालक को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया। लोगो का कहना था कि इस घटना में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। साथ ही चालक बिना कंडक्टर के बस चला रहा था। एक मैडम कंडक्टर की सीट पर बैठी थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि लापरवाही के चलते उनकी नाबालिक बेटी की जान चली गई है। बस चालक तथा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कोतवाली भिजवाया। साथ ही मृतका छात्रा का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भी दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। बताया जाता है कि मृतक बालिका दो छोटे भाईयों सूरज व नैतिक की इकलौती बहन थी। माता पिता दोनों ही मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

विधायक अरोरा ने मृतक छात्रा के परिजनों को स्कूल प्रबंधन से दिलाया मुआवजा
रुद्रपुर। आज सुबह प्रीत बिहार क्षेत्र में स्कूल बस से कुचल कर 7 वर्षीय छात्रा की मौके पर हुई मृत्यु की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा घटना स्थल पर पहुँचे । उन्होंने मृतक छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया। विधायक ने परिजनों को कहा इस घटना में स्कूल बस चालक की घोर लापरवाही नजर आयी है। विधायक शिव अरोरा ने कोतवाल विक्रम राठौर को चालक के खिलाफ आपराधिक मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा। श्री अरोरा ने परिवार की सहमति पर स्कूल स्वामी को मौके पर बुलाकर आर्थिक मदद भी करवाई और परिजनों को कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आपको आर्थिक सहायता दिलवाई जायेगी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, सुनील यादव, भीमसेन गुप्ता, जितेंद्र मौर्य, रवि दिवाकर सहित आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.