गौरीकुंड में भारी भूस्खलन: चार लोगों के शव बरामद, लापता लोगों की तलाश जारी
रूद्रप्रयाग (उद संवाददाता)। यहां स्थित गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से करीब 19 लोग लापता हो गये जिनमें से चार के शव बरामद कर लिये हैं। अन्य की तलाश की जा रही हैं। मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम सर्च अभियान में जुटी है।जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से बारिश का कहर जारी है। पहाड़ों पर बारिश आफत रही है। लगातार हो रही बारिश के बीच चट्टðान टूटने की सूचना देर रात मिली थी, जिसके बाद एसडी आरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची थी, लेकिन रात को रेस्क्यू करने में आ रही दिक्कतों के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, लेकिन लगातार बारिश चुनौती बनी हुई है। पहले 8 से 10 लोगों के लापता होने की सूचना आ रही थी, बाद में संख्या बढ़ गई है। फिर पता चला कि 19 लोग लापता हुए हैं। लापता लोगों में बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल, धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल सहित अन्य लोग शामिल हैं। दोपहर तक चार लोगों के शव बरामद होने की जानकारी मिली थी। जबकि अन्य की तलाश जारी है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। प्रदेशभर बारिश से हुए नुकसान के साथ ही उन्होंने गौरीकुंड भूस्खलन की घटना अपडेट लिया। उन्होंने अधिकारियों त्वारित कार्रवाई करने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उधर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।