रामगढ़ में खाई में गिरी कार,चालक की मौत
नैनीताल (उद संवाददाता)। मंगलवार देर रात रामगढ़ में एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। पुलिस ने कार में फंसे चालक को बमुश्किल कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात नैनीताल पुलिस को रामगढ़ निवासी रोहित नेगी ने सूचना दी कि रामगढ़ गांव में नैकाना पुल के नीचे एक वैगनआर कार गिरी हुई है, जिसमें चालक दबा हुआ है। सूचना के बाद रामगढ़ के चौकी प्रभारी एस.आई.देवेंद्र सिंह राणा मय फोर्स और उपकरणों के घटनास्थल पहुंचे। पुलिस टीम को नैकाना पुल से 100 मीटर आगे नथुवाखान की तरफ से सड़क से लगभग 30मीटर नदी में वैगन आर संख्या यू.के.04 टी.बी.3668 गिरी मिली। वाहन के अंदर ड्राइविंग सीट पर रामगढ़ निवासी चालक 48 वर्षीय गोविंद सिंह कार्की फंसा हुआ था। पुलिस फोर्स एवं गांव वासियों की मदद से गोविंद को बाहर निकाला गया लेकिन तबतक गोविंद के शरीर ने हरकत करना बन्द कर दिया था। गोविंद को सी.एस.सी.रामगढ़ के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पंचायतनामे की कारवाई के साथ ही पुलिस ने आसपास सर्च ऑपरेशन चलाकर गोविंद के सह यात्री की तलाश की लेकिन कोई नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना रात लगभग 11से12 बजे हुई और वाहन में गोविंद सिंह कार्की अकेले थे।