लाखों की चोरी की दो घटनाओं का खुलासा,चार शातिर गिरफ्त में
काशीपुर(उद संवाददाता)। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा कर चोरी हुआ बाल भी बरामद किया है। बता दें 29 जुलाई को कार्तिक यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी नई सब्जी मण्डी शक्ति नगर ने तहरीद थी कि दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल रेड मी नोट 7 चोरी कर लिया है। जबकि एजाज नवी पुत्र आले नवी निवासी मौ. खालसा काशीपुर ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरो ने उसके घर का ताला तोड़कर घर से लाखों का सारा सामान चोरी कर लिया। मामले में एफआईर दर्ज कर अनावरण के लिए टीम गठित की गयी। विवेचक चौकी प्रभारी बासफौड़ान सुनील सुतेड़ी, उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन को पुलिस टीम का प्रभारी बनाया गया।टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की। इसी बीच चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर चार लोगों को कब्रिस्तान के पास लूट की योजना बना रहे मौ. फैजान पुत्र मौ. शकील निवासी मदीना मस्जिद के पीछे मौ. अल्लीखां काशीपुर, कामिल पुत्र मौ0 शरीफ निवासी साबरी के टाल के सामने मौú अल्लीखां, अजय यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी यादव सभा मौ. कटरामालियान, हनी कश्यप पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी अनीश पान वाली गली मौ. बासफौडान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चारों ने दुकान से मोबाइल चोरी एवं घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी का एक इन्वटर,तीन स्टपलाईजर,एक बैटरा,एक डीवीआर,एक एलईडी सैमसंग, दो अदद वाल फेन, एक लोहे का दरवाजा,न्यू कश्मीरी हाउदस के कुल 85 पाली बैग एक मोबाइल रेडमी 11 के अलावा दो तमंचे, दो जिन्दा कारतूस और दो अदद चाकू बरामद किये गये। गिरफ्तार किये गये आरोपी पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस उनकी कुंडली खंगाल रही है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, उपनिरीक्ष मनोज जोशी, उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी, कपिल काम्बोज, दीपक जोशी, कांस्टेबल अनिल कुमार, तारा चन्द्र, कैलाश चन्द्र, जगदीश भट्ट, सुरेन्द्र सिंह,हरजीत सिंह,निशार आदि शामिल रहे।