चिकित्सक के घर से लाखों की चोरी के मामले में नौकरानी गिरफ्तार

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। चिकित्सक के घर से लाखों की नगदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुरायी गयी लाखों की रकम भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक कृष्णा हॉस्पिटल के चिकित्सक राहुल सिंह निवासी कृष्ण कुंज हल्द्वानी ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि वह उन्होंने वर्ष 2019 में अपने घर पर काम करने के लए मधु निवासी कुमाऊं कालोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम को रखा था। वर्ष 2022 से घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। 22 जुलाई को 2023 को उन्होंने 10 लाख अपनी अलमारी में रखे थे। 25 जुलाई को अलमारी में रखी उक्त धनराशि को चेक करने पर उसमें 4 लाख 70 हजार रूपये कम थे। नौकरानी पर शक होने पर उन्होंने नौकरानी के काम करने के समय अलमारी में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख लिया और जो नोट अलमारी में रखे थे उन नोटों की फोटो भी अपने मोबाईल में खींच ली। 29 जुलाई को अलमारी में रखें नोटों में फिर से 7500 रूपये कम होने पर कैमरे की रिकॉडिग चेक की तो नौकरानी मधु अलमारी से रुपये चोरी करते हुये कैमरे में कैद हो गयी। चिकित्सक ने बताया कि उसके घर से पिछले 3 सालों में लगभग 11 लाख रूपए चोरी हुए हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। और उपनिरीक्षक मंजू ज्याला व कांस्टेबल प्रकाश बडाल ने तत्काल नौकरानी मधु को उसके घर से गिरफ्तार कर घर से चोरी के 4 लाख 77 हजार 500 रूपये नकद बरामद किए। इसके अलावा मधु के खाते की बैंक डिटेल निकालने पर उसके बैक खाते में चोरी के 6 लाख 30 हजार रूपये जमा पाये गये। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि बैंक में जमा धनराशि भी चोरी की हैं। पुलिस मधु का बैंक अकाउंट Úिज करने की कार्यवाही कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.