बड़ी खबर: नैनीताल हाईकोर्ट में स्टिंग प्रकरण की सीबीआई जांच के खिलाफ फिर टली सुनवाई

0

हरक सिंह रावत ने शपथपत्र पेश करने के लिए कोर्ट से समय मांगा
नैनीताल (उद ब्यूरो)। उत्तराखंड में वर्ष 2016 के स्टिंग प्रकरण की सीबीआई जांच के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की याचिका पर एक बार फिर सुनवाई टल गई है। न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने अगली सुनवाई के लिए 31 अगस्त की तिथि नियत की है। गुरुवार को हरक सिंह रावत ने शपथपत्र पेश करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। मामले में  सुनवाई के दौरान हरक सिंह के वकील ने कोर्ट से समय मांगा और कहा कि मुझे अपने क्लाइंट से कुछ निर्देश लेने हैं जिसके बाद वो शपथ पत्र दाखिल करेंगे। वहीं कोर्ट में हरीश रावत के वकील ने भी समय मंगा है। जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 31 अगस्त तय की है। आपको बता दें कि 2016 में विधायकों की खरिद फरोख्त के मामले में केन्द्र सरकार ने 2 अप्रैल 2016 को राज्यपाल की मंजूरी के बाद सीबीआई जांच शुरु की थी जिसके बाद राज्य में कांग्रेस सरकार की बहाली के बाद सरकार ने कैबिनेट बैठक में सीबीआई जांच को निरस्त कर एसआईटी का गठन कर दिया। हरीश रावत ने याचिका दाखिल कर सीबीआई की जांच को चुनौती दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.