फैक्ट्री की बस पलटने से एक की मौत, तीन दर्जन घायल

0

काशीपुर। रामनगर रोड पर धनोरी के समीप सुबह सवेरे फैक्ट्री की अनियंत्रित बस विद्युत पोल से टकराकर तेज धमाके के साथ पलट गई। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है जिन्हें उपचार के लिए नगर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह शिवांगी फैक्ट्री की बस संख्या यूके 04 सीए/0137 वर्करों को लेकर फैक्ट्री की ओर जा रही थी इसी दौरान लगभग 6ः40 बजे सुबह रामनगर रोड पर धनोरी पुलिया के समीप द्रुतगति से चली जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर रॉग साइड जाकर विद्युत पोल से टकराते हुए तेज धमाके के साथ पलट गई। घटना के घटते ही चीख-पुकार मच गई और तमाशबीनों का मजमा लग गया। हादसे में आकर सैनिक कॉलोनी निवासी फैक्ट्री वर्कर शनिदेव 25 वर्ष पुत्र शंकर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना की चपेट में आकर चार दर्जन से अधिक फैक्ट्री श्रमिक घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए नगर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में सविता 36 वर्ष भागवती 24 वर्ष पुष्पा 35 वर्ष सुनीता 40 वर्ष चंद्रपाल 48 वर्ष रुखसाना 25 वर्ष मीना 24 वर्ष बसंती 45 वर्ष मीना 47 वर्ष पूजा 24 वर्ष से 36 वर्ष अर्चना 19 वर्ष सत्येंद्र 55 वर्ष व प्रेम सिंह 40 वर्ष शामिल है। घायलों में अधिकांश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक शनिदेव नमक फैक्ट्री वर्कर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद का रहने वाला था। पिछले कई वर्षों से उसका परिवार यहां सैनिक कॉलोनी में मकान बनाकर रह रहा है। बताया गया कि पिछले कुछ समय से मृतक के माता-पिता पैतृक गांव गए हुए हैं। घटना की सूचना उन्हें मोबाइल फोन द्वारा दे दी गई। मृतक दो भाई एक बहन है। भाई बहनों में वह बड़ा था। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक है। उधर राजकीय चिकित्सालय की इमरजेंसी डड्ढूटी में मौजूद डॉ कमलजीत सिंह ने बताया कि बस एक्सीडेंट की घटना में घायल होकर कुल 15 लोग राजकीय चिकित्सालय आए जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद घायलों के परिजन उन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों में ले गए। इमरजेंसी डड्ढूटी में मौजूद डॉक्टर ने यह भी बताया कि एक घायल की हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे रेफर किया गया है।
फैक्ट्री श्रमिकों को ढो रही थी स्कूल बस
काशीपुर। हादसे की शिकार हुई फैक्ट्री की तथाकथित बस पर शहर के एक नामी गिरामी स्कूल का नाम लिखा हुआ है। यानी एक अगर निगाह डाली जाए बस पर तो कोई भी इसे स्कूल बस समझेगा जबकि जानकारी मिली है कि पिछले काफी समय से यह बस नियम विपरीत तरीके से फैक्ट्री के श्रमिकों को ढोने का काम कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.