मुख्यमंत्री धामी ने किया केजीसीसीआई के नवनिर्मित भवन का सीएम ने किया उदघाटन

0

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर पहुंचकर सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री स्तर वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी के गिरीताल रोड स्थित आवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री गहतोड़ी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। यहां मुख्यमंत्री धामी ने गहतोड़ी के परिवार को परिजनों से हाल जाना व उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी बाजपुर रोड स्थित कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज केजीसीसीआई पहुचे। यहां मुख्यमंत्री धामी का के जीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल योगेश जिंदल मदन मोहन जिंदल क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा दीपक बाली विनीत सिंघल मधुप मिश्रा विकास जिंदल आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केजीसीसीआई के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि नए उद्योगों की स्थापित होने से बेरोजगारी की किल्लत खत्म होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंद हो रहे कल कारखानों को नए सिरे से सरकार उन्हें खड़ा करने की योजना बना रही है। इसके अलावा उधम सिंह नगर में नए उद्योगों की भी स्थापना की रूपरेखा तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से जल्द ही उत्तराखंड में विनिर्माण क्षेत्र में कदम बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के निवेश को भी प्रोत्साहित करने का काम सरकार कर रही है। कार्यक्रम के दौरान कि जीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में के जीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री का काफिला काशीपुर की ओर कूच कर गया जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम पहुंचकर सात अलग-अलग विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी तादाद में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.