बड़ी खबर: उत्तराखंड के मुख्य सचिव संधू को सेवा विस्तार देने के आदेश जारी

0

देहरादून (उद संवाददाता)। उत्तराखंड शासन में मुख्य सचिव एस.एस संधू का कार्यकाल पीएमओ ने छह माह के लिया बढ़ा दिया है। इसके लिए पीएमओ की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। मुख्य सचिव डॉ.एस.एस संधू का रिटायरमेंट 31 जुलाई को होना था। पीएमओ की ओर से उनका सेवा विस्तार बढ़ा दिया गया है। इसके लिए पीएमओ की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें सीएस संधू 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। एसएस संधु जुलाई 2021 में मुख्य सचिव बने थे। उस समय डॉ.एस.एस संधू एनएचएआई के अध्यक्ष पद पर तैनात थे। सीएम धामी के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने डॉ.एस.एस संधू को उत्तराखंड के लिए रिलीव किया था और सोशल मीडिया पर बाकायदा यह जानकारी साझा भी की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.