गदरपुर में सभासदों का हंगामा,पालिका में की तालाबंदी
गदरपुर। यहां पालिका में सभासदों और चेयरमैन के बीच चल रहा गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सभासदों ने नगरपालिका पहुंचकर ताला जड़ दिया और चेयरमैन और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन करते हुए सभासद धरने पर बैठ गये। हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंच गयी। वहीं पालिकाध्यक्ष और ईओ सभासदों के खिलाफ तहरीर देने के लिए थाने पहुंच गये। बता दें आधा दर्जन से अधिक सभासद पिछले लगभग 1 माह से लगातार बोर्ड की बैठक कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस सम्बंध में सभासदों ने जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी सहित कई अफसरों को पत्र भेजकर बोर्ड की बैठक कराए जाने की मांग की थी। उसके बावजूद भी बोर्ड की बैठक न हो पायी है। शुक्रवार को एक बार फिर सभासद का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नगर पालिका पहुंचकर गेट पर तालाबंदी कर चेयरमैन व ईओ के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। वार्ड नंबर 1 के सभासद जुनैद अंसारी ने बताया कि सफाई का ठेका पहले के मुताबिक काफी महंगा दिया है उसके बावजूद भी शहर में पहले की तरह सफाई व्यवस्था नहीं है यह कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में भी नगरपालिका में तालाबंदी की थी अब फिर सभासदों में रोष है और आज तालाबंदी की गई है ।वार्ड नंबर 4 के सभासद अमरजीत सिंह ने कहा कि सभासदों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। सभासद पिछले काफी समय से बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन चेयरमैन और ईओ इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । वार्ड नंबर 5 के सभासद परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि कई बार लिखित में अधिशासी अधिकारी, एसडीएम और जिलाधिकारी को जल्द बोर्ड की बैठक कराए जाने की मांग को लेकर अवगत करा दिया था लेकिन चेयरमैन की हठधर्मिता और ईओ की दबंगई के चलते अभी तक बोर्ड की बैठक नहीं की गई है। धरना स्थल पर सभासदों ने कहा कि खुली बैठक का आयोजन होना चाहिए, मजिस्ट्रेट की देखरेख में बोर्ड की बैठक करवाई जाए, कर्मचारियों की समस्त मांगों पर कार्यवाही, चेयरमैन के वित्त अधिकारों पर चर्चा, सफाई व्यवस्था पर चर्चा, समस्त निर्माण कार्यों के भुगतान पर चर्चा, नगरपालिका के समस्त बिंदुओं पर चर्चा नगरपालिका हित में,पर्यावरण मित्र आशु के स्वर्गवास के बाद उनकी धर्मपत्नी को नगर पालिका में रखे जाने के संबंध में चर्चा, पर्यावरण मित्र के एएसआई एवं पीएफ फंड के विषय में चर्चा, जब तक बोर्ड की बैठक ना बुलाई जाए तब तक कोई भी भुगतान ना करा जाए।सभासदों को शहर के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन दिया जिसमें व्यापार मंडल की टीम भी धरने को अपना समर्थन देने पहुंची वहीं भाजपा के वरिष्ठ प्रतिनिधि मिनी गुंबर ने भी नगर पालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और बताया कि शिकायतें की जा चुकी हैं जल्द ही कार्यवाही होगी। हंगामे की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने अपनी टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया खुफिया विभाग के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद रिजवान खान भी अपनी टीम के साथ हर मामले पर नजर बनाते हुए नजर आए। इस दौरान सभासद जुनैद अंसारी, अमरजीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, मनोज गुंबर मिंटू, रोहित सुदामा, सतीश मिîóा, मीनाक्षी, संजीव लीना झाम, विनीता चौधरी मौजूद रहे। उधर पालिका में सभासदों के हंगामे के बाद पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी अन्य कर्मचारियों के साथ सभासदों के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंच गये। उन्होंने सभासदों पर हंगामा और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
26 जुलाई को होगी बोर्ड की बैठक
गदरपुर। पालिका में सभासदों के हंगामे के बाद एसडीएम ने मामले को लेकर ईओ और पालिकाध्यक्ष से वार्ता की और मामले को लेकर सभासदों से भी वार्ता की। जिसके बाद बोर्ड की बैठक के लिए 26 जुलाई की तिथि तय की गयी। बैठक की तिथि तय होने के बाद सभासदों ने धरना समाप्त कर दिया।