फर्जी एसओजी टीम बनाकर रंगदारी मांगने वाले भाजपा नेता के करीबी : ठुकराल
रूद्रपुर। पुलिस प्रशासन आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त समाज विरोधियों को अपना संरक्षण प्रदान कर शासन के दबाव में काम कर रहा है। यह आरोप लगाते पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि गत दिवस पुलिस द्वारा बुलेरो लूट कांड का खुलासा किया गया। लेकिन इसमें कई भाजपा नेताओं को छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि वाहन चालक किस भाजपा नेता का चा लक है और वह किसके इशारे पर अवैध वसूली कर रहा था इसका भी खुलासा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सिडकुल क्षेत्र में अवैध जबरन वसूली के कारण स्क्रेप कारोबारियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। श्री ठुकराल ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग पकड़े गये हैं उनमें वसूली गई धनराशि के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। श्री ठुकराल ने कहा कि फर्जी एसओजी टीम बनाकर रंगदारी मांगने वाले आखिर किस भाजपा नेता के करीबी हैं इसका भी खुलासा होना चाहिए। कौन है वो जनप्रतिनिधि जिसके भतीजे को बचाया गया? उन्होंने कहा कि आखिर पुलिस किसके दबाव में भाजपा के आपराधिक लोगों को बचा रही है। उन्होंने एसएसपी मंजूनाथ टीसी से अपील करते हुए कहा कि मामले में जो असली अपराधी हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जाये। उन्होंने कहा मौजूदा जनप्रतिनिधि मुखमंत्री एवं भाजपा की छवि को धूमिल कर रहे हैं।