फैक्ट्री की लिफ्ट में फंसने से श्रमिक की मौत,मुआवजे के लिए हंगामा
रूद्रपुर । सिडकुल स्थित डॉल्फिन पीपी ऑटो इन्नोवेटर्स कंपनी में लिफ्ट से कट कर श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी। श्रमिक की मौत के बाद साथी श्रमिकों ने कंपनी में जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार सिडकुल सेक्टर 2 में स्थित डॉल्फिन पीपी ऑटो इन्नोवेटर्स कंपनी में गुरूवार प्रातः लगभग 9 बजे कंपनी में कार्यरत श्रमिक राहुल निवासी रम्पुरा मूलनिवासी बदायूं उत्तर प्रदेश डड्ढूटी के दौरान लिफ्ट में दब गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लिफ्ट में फंसे राहुल को बमुश्किल निकालकर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । श्रमिक की मौत के बाद साथी श्रमिकों ने फैक्ट्री में जमकर हंगामा काटा। श्रमिकों का आरोप है कि हादसा होने के बावजूद कंपनी प्रबंधन द्वारा अन्य श्रमिकों पर काम जारी रखने के लिए दबाव डाला गया। श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख प्रबंधकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित श्रमिकों को समझा बुझा कर शांत करने का प्रयास किया गया। श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी में श्रमिकों का शोषण किया जा रहा। डड्ढूटी के दौरान कोई हादसा हो जाता है तो उसका इलाज या मुआवजा कंपनी अपने पैसों से नहीं करती बल्कि श्रमिकों से चंदा इकट्टòा करके करती है। श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। श्रमिकों का कहना था कि हादसे के शिकार श्रमिक राहुल के माता-पिता नहीं है वह मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने छोटे भाई बहनों का भरण पोषण कर रहा था। उसकी दो छोटी बहनें और एक छोटा भाई है। राहुल की मौत के बाद उसके छोटे भाई बहनों के भरण पोषण का संकट आ गया है। श्रमिकों ने मृतक के परिवार के भरण-पोषण के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र, नन्हे, विनोद कुमार, विजय, मोहित, मनोज, अभिषेक, शिव बहादुर, रामचंद्र, अंकित, सौरभ, सुरेश कुमार आदि शामिल थे।