खुद को एसओजी कर्मी बताकर बोलेरो लूटने वाले तीन दबोचे

0

रूद्रपुर । खुद को एसओजी कर्मी बताकर बोलरो लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी बोलेरो और लूट में प्रयुक्त स्कोर्पियो वाहन बरामद किया है। बता दें 18 जुलाई को डिबडिबा बिलासपुर निवासी कमलेश कश्यप को स्कोर्पिओ में सवार होकर आये तीन लोगों ने इम्पीरियल चौक सिडकुल पर रोक लिया। तीनों लोगों ने खुद को एसओजी कर्मी बताकर बोलेरो कार संख्या यूके 07एएच7187 को अपने कब्जे में ले लिया और लूटकर फरार हो गये। उक्त लोग गाड़ी छोड़ने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। मामले में कमलेश कश्यप की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया और मामले की छानबीन शुरू की। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी थी। एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मामले में छानबीन करते हुए आरोपी आफताब पुत्र मो0 अली निवासी- विवेक नगर वार्ड नं0-9 ट्राजिट कैम्प, जलीस अहमद उर्फ सलमान पुत्र फरजन अली निवासी – वार्ड नं0-15 पहाड़गंज रुद्रपुर और मो0 हनीफ उर्फ गुîóु पुत्र सद्दीक अहमद निवासी वार्ड नं0-15 पहाड़गंज रुद्रपुर को काशीपुर रोड फ्लाईओवर के पास लूटी गयी बोलेरो और लूट में प्रयुक्त स्कार्पिओ संख्या यूके18डी4683 के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आफताब का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है इसकी जानकारी जुटायी जा रही है। पकड़ने वाली टीम में सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार, उपनिरीक्षक हेमचन्द्र सिंह ,हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डेय , कांस्टेबल नीरज भोज ,गणेश पाण्डेय ,राजेन्द्र कश्यप ,मोहन बोरा ,ललित कुमार आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.