कल्याणी नदी में डूबा युवक,तलाश जारी

0

रुद्रपुर। भारी बारिश के बाद उफान पर आई कल्याणी नदी में रम्पुरा निवासी एक युवक बह गया। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है। लापता युवक के परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार कल्याणी नदी में बीती शाम बारिश का पानी उफान पर आ गया। इससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। बुधवार सुबह रम्पुरा इमली मोहल्ला क्षेत्र में रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी युवक राजेंद्र कोली पुत्र ओमप्रकाश कल्याणी नदी के पास गया था इसी दौरान वह पानी डूब गया। सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंच गये उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन व आपदा प्रबंध केंद्र को सुबह सूचना दी। जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। घंटों की मशक्कत के बाद भी दोपहर तक युवक का सुराग नहीं लग पाया था। इस दौरान मौके पर एसपी क्राइम मनोज कत्याल , रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौड़ ,रम्पुरा चौकी इंचार्ज के सी आर्य, समाजसेवी संजय ठुकराल ,विपिन शर्मा बिट्टðू, बंटी कोली ,अंकित श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे। युवक के लापता होने से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों समेत तमाम लोगों ने कोतवाली पहुंचकर युवक को जल्द ढूंढने की मांग की। इस दौरान महिलाओं का कहना था कि युवक अवैध शराब की वजह से नदी में डूबा है। महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की। घटना की सूचना पर विधायक शिव अरोरा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.