हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पुलिस कप्तानों ने लगाए आम, अमरूद ,माल्टा, नींबू, सन्तरा, आड़ू, बुरास के पेड़
सभी थाना और चौकियों में किया गया वृक्षारोपण
देहरादून(उद ब्यूरो)। उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर धरती को हरा भरा रखने के लिये बृहद वृक्षारोपण किया गया। उत्तराखंड पुलिस ने पेड़ पौधे लगाकर हरेला पर्व मनाया। जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने जी रये जागी रये,यो दिन यो बार भेंटने रया के आशीर्वाद के साथ उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व हरेले के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में फलदार व छायादार वृक्ष लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर, पुलिस उपाधीक्षक संचार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/ रुद्रपुर व अन्य पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा भी पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
जनपद नैनीताल पुलिस परिवार ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए नैनीताल पुलिस के सभी थानों व इकाइयों में पेड़ पौधे लगाए गए। श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल एवम् श्रीमती हेमा बिष्ट भट्ट, जिलाध्यक्ष्या उपवा नैनीताल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए जनपद के हल्द्वानी फायर स्टेशन में वृक्षारोपण किया गया। सभी अधिनस्थों को सुरक्षा व कानून व्यवस्था के साथ लोकहित में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सक्रिय भूमिका निभाने तथा वर्तमान परिपेक्ष्य में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के प्रयास करने को कहा गया। इस उपलक्ष्य में नैनीताल पुलिस द्वारा आम, अमरूद, गुलमोहर, बुरांश, पांगर, जामुन, आंवला तथा पहाड़ी स्थानीय प्रजातियों के लगभग 800 वृक्ष लगाए गए हैं।
जनपद बागेश्वर पुलिस ने हरियाली का प्रतीक- हरेला पर्व के शुभ अवसर पर लाग हरियाव, लाग दशैं, लाग बग्वाव, जी रया, जागी रया का संदेश देते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री शिवराज सिंह राणा के नेत्रात्व में प्रकृति एवं पर्यावरण को समर्पित लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन बागेश्वर व समस्त थाना/कोतवाली/ चौकी, इकाई पर बागेश्वर पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वृहत स्तर पर फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का सन्देश दिया गया और पुलिस लाइन व आवासीय परिसर की साफ-सफाई की गयी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन बागेश्वर श्री शिवराज सिंह बिष्ट व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा भी पुलिस लाईन बागेश्वर में फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का सन्देश दिया गया और पुलिस लाइन व आवासीय परिसर की साफ-सफाई की गयी। जनपद अल्मोड़ा पुलिस ने उत्तराखण्ड लोक पर्व हरेला के अवसर पर धरा पर बनी रहे हरियाली, पर्यावरण संरक्षण है जरूरी है की थीम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश किया। अल्मोड़ा पुलिस ने सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्ष रोपित कर वृक्षारोपण के लिए जनमानस को प्रेरित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेलाष्के अवसर पर प्रकृति को हरियाली युत्तफ व जीवंत रखने हेतु पुलिस लाईन अल्मोड़ा में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस बल को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जनमानस से भी वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरियाली युत्तफ व जीवंत रखने की अपील की गई। एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि वृक्षारोपण मात्रा औपचारिकता नहीं है,वृक्षों से कहीं छाव, कहीं शु(द्धहवा तो कहीं फूल और फल है इसी से हमारा आने वाला कल है।इसलिए इस हरेला पर्व को हम सिर्फ एक पर्व के रुप में ना मनायें, अपितु वृक्षारोपण कर अपने चारो ओर के आवरण को हरा भरा कर इसे ईश्वर द्वारा दिये गये अमूल्य वरदान के रुप मे ग्रहण करें।जनपद के सभी थाना/चौकियों/फायर स्टेशनों/पुलिस लाईन में सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल व पुलिस परिवार के साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्षो को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।
जनपद चंपावत पुलिस प्रकृति प्रेम और हरियाली को समर्पित उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक की ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हरेला पर्व के इस शुभवसर पर जनपद के समस्त थाना एवं पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने हरेला पर्व के अवसर पर डाली लगौंण तुमारि समौण,डालि तुम लगाला त ईं पर्यावरण तें सुरक्षित राखाला का संदेश देते हुए वृहद वृक्षारोपण किया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस के स्तर से पुलिस कार्यालय परिसर, पुलिस लाइन, व सभी थाना चौकियों पर वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय परिसर में तथा सम्बन्धित थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने थाना-चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पुलिस लाइन में उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्ज वैलफेयर एसोशियेशन के तत्वाधान में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा पुलिस लाइन व आवासीय परिसर की साफ-सफाई की गयी व वृक्षारोपण किया गया। सभी के द्वारा लगाये गये वृक्षों की रक्षा का संकल्प लेते हुए अपने आसपास के पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया है।
जनपद चमोली पुलिस ने उत्तराखण्ड़ के लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अपने आवासीय परिसर एवं पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर परिसर में फल एवं छायादार पौधे लगाए गये। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर थाना/चौकियों, पुलिस कार्यालय परिसर, फायर स्टेशन परिसर, पुलिस लाइन के साथ ही कोतवाली श्री बद्रीनाथ व दूरस्थ सीजनल चौकी घांघरिया, मलारी में वृहद स्तर पर बाँज, सुरई, रीठा, देवदार, माल्टा, नींबू, अमरुद, सन्तरा, आड़ू, खुमानी, आँवला, काफल आदि के वृक्षों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है। पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सन्तुलित रखने के लिये अमूल्य धरोहर है। सभी लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभायें। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को एक-एक वृक्ष की देखभाल करते हुए लगाए गए वृक्षों की उचित देखरेख करने के भी निर्देश दिए गए।