कोटद्वार पुल टूटने के मामले में विस अध्यक्ष ने पीडब्ल्यू सचिव को सुनाई खरी खोटी
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार की विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार पुल टूटने के मामले में सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा को फोन पर जमकर खरी खोटी सुनाई। फोन पर हुई इस वार्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। कोटद्वार पुल का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंची ऋतु खंडूड़ी ने सचिव को फोन पर फटकार लगाते हुए कहा कि आप ये जानते हैं कि हर बैठक, हर चिट्टी में मैंने आपको कहा है कि पुलों के लिए आप कोई व्यवस्था करें। आपका ये कहना होता है कि मानक में नहीं बैठता है। अब कौन सी चीज मानक में बैठेगी, मुझे ये बताइए? विधायक खंडूड़ी ने कहा कि, पिछले एक साल से मैं पीडब्ल्यू को पत्र भेजकर कह रही हूं कि पुल ठीक कंडीशन में नहीं हैं। यहां खनन हो रहा है। कुछ नहीं हुआ। हमने डीएम को लिखा, आपको लिखा, एस्टीमेंट भेजा लेकिन कुछ नहीं किया गया। विधायक ने कहा कि ईई के माध्यम से हमने 25 बार आप लोगों को लिखा है। मैंने खुद आपको लिखा है। भाभर से कोटद्वार कट गया है। आधी आबादी उस तरफ रह गई है। हर जरूरत के लिए उन्हें कोटद्वार आना पड़ता है। मैं जानना चाहती हूं कि कैसे होगा। मुझे तत्कालिक समाधान चाहिए।