विद्युत कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
रामनगर ।पिछले कई दिनों से की जा रही बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए विद्युत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कटौती को तत्काल समाप्त करने की मांग की। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि बिजली की अघोषित कटौती से जहां एक ओर धान कटाई को लेकर किसानों के आगे संकट उत्पन्न हो रहा है बच्चों की स्कूल की पढ़ाई में भी व्यवधान होने के साथ ही इस उमस भरी गर्मी में आम जनता भी परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान केवल धर्म जाति के नाम पर या तो लोगों को बांटना है या लव जिहाद और लैंड जिहाद के नाम पर मजारों को तोड़कर अतिक्रमण के नाम पर जनता का उत्पीड़न करना रह गया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में भी पूरी तरह नाकाम है। उन्होंने सरकार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से कटौती को तत्काल बंद करने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि इस कटौती को बंद नहीं किया गया को वृहद आंदोलन सरकार के खिलाफ चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटौती से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो रही है जिससे जनता पानी के लिए भी अब परेशान हो रही है। वही मामले में अधिशासी अभियंता ने कहा कि विद्युत कटौती को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही समस्या का समाधान किया जाएगा।