बाइक की टक्कर से भाजपा नेत्री की मौत
रामनगर/काशीपुर। भाजपा की पूर्व महिला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नंदी रावत का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। वह बाजार आई थी और टेंपो में बैठकर वापस अपने घर ढिकुली जा रही थी इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने के बाद जब डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तो उसे हर सेंटर ले जाया गया जहां काशीपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक ढिकुली निवासी 45 वर्षीय नंदी रावत पत्नी गोविंद सिंह रावत रविवार की देर शाम टेंपो से उतारकर अपने घर की तरफ जा रही थी। इस बीच किसी मोटरर्साइीकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वहां मौजूद लोग उन्हें गम्भीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर काशीपुर रेफर कर दिया गया। काशीपुर के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान उन्होंने सोमवार तड़के चार बजे दम तोड़ दिया। इधर घटन के बाद से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। उनके दो पुत्र कुंदन रावत और कमल रावत हैं दोनों अभिी अविविवाहित हैं। पुलिस ने मोटरसाईकिल चालक को हिरातस में ले लिया है। ज्ञात रहे कि मृतका नंदी रावत भाजपा ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष रही हैं। उनके निधन पर स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी, जगमोहन बिष्ट, पूरन नैनवाल, नीमा मठपाल सहित अनेक भाजपाईयों ने गहरा दुःख प्रकट किया है।