हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी,कांवड़ियों के पैर धोकर लिया आशीर्वाद

0

हरिद्वार(उद ब्यूरो)। उत्तराखंड में कांवड़ यात्रियों के आगमन का सिलसिला जारी है। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे इस दौरान सीएम धामी ने विभिन्न राज्यों से कांवड़ यात्रा पर आये शिव भक्तजनों का स्वागत और अभिनंदन किया और  कांवड़ मेले में पैदल जल लेने हरिद्वार आए कांवड़ियों के पैर धोकर उसने आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम धामी के साथ पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।धर्मनगरी हरिद्वार में देश के कोने.कोने से शिवभक्त जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को हरिद्वार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम धामी ने कावड़ियों के पैर धोकर आशीर्वाद लिया। सीएम धामी ने कांवड़ यात्रियों को शुभकमनायें देते हुए कहा कि सावन के पावन महिने में महादेव की अराधना और हरिद्वार के पवित्र गंगाजल का अभिषेक कर शुख शांति की कामना करें।  इस अवसर पर सीएम धामी ने वृक्षारोपण कर सुरक्षित एवं सुगम कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। देवभूमि उत्तराखण्ड में इस वर्ष भी पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारी संख्या में कांवड़ यात्रियों का आगमन होगा, जिनके भव्य स्वागत हेतु हम पूर्ण रूप से तैयार हैं।  कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने.अपने गंतव्य के लिए निकल रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के बाद भी कांवड़ियों के हौंसलों में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। बता दें कि चार जुलाई यानी बीते मंगलवार से सावन की शुरूआत के साथ ही कांवड़ मेले की शुरूआत हुई थी।कांवड मेले की शुरूआत के पहले दिन देशभर से हरिद्वार पहुंचे विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था। जबकि दूसरे दिन आठ लाख 50 हजार कांवड़ियों ने गंगाजल भरा। दो दिनों के भीतर ही 9.60 लाख कांवड़िये गंगाजल भर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.