साढे पांच कुन्टल प्रतिबन्धित गौमांस के साथ तीन तस्कर दबोचे
गदरपुर। गौमांस का अवैध धन्धा करने वालो के विरूद्ध गदरपुर पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढे पांच कुन्टल प्रतिबन्धित गौमांस बरामद किया है।
थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौकी सकैनिया मंे चौकी गेट पर चौकिंग करते हुए गदरपुर की तरफ से आ रहे एक वाहन छोटा हाथी यूके06सीबी-4862 जिसे अभियुक्त जाबिर हुसैन पुत्र स्व0 साबिर हुसैन निवासी मजराशीला थाना गदरपुर चला रहा था को चौक किया तो वाहन मे रखे 4 प्लास्टिक के कट्टो के अन्दर से लगभग 2.5 कुन्टल प्रतिबन्धित गौ मांस बरामद हुआ उक्त गौमांस के बारे मे सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि यह गाडी हनीफ पुत्र अब्दुल लतीफ नि0- वार्ड न0 7 मजार के पास थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर की है व उक्त गौमांस को वह हनीफ और उसके भाई शरीफ, के कहने पर मिलकखानम पहुचाने जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। मामले में जाबिर, हनीफ पुत्र अब्दुल लतीफ नि0- वार्ड न0 7 मजार के पास थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर तथा शरीफ पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी उपरोक्त के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में केस पंजीकृत किया गया।
वहीं एक अन्य मामले मे थाना गदरपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रिजवान कुरैशी उर्फ गुड्डू पुत्र साबिर कुरैशी निवासी वार्ड न0 07, थाना गदरपुर, जिला उधम सिह नगर शरीफ पुत्र अब्दुल लतीफ की दुकान में उसके कब्जे से लगभग 3 कुण्टल प्रतिबन्धित गौ मांस , गौकशी के औजार , 02 कुल्हाडी, 01 पाटल, 04 छुरी, एक गुफ्ती, एक मांस काटने का गुटका मय एक इलैक्ट्रानिक तराजू के बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त रिजवान कुरैशी ने मौके पर सख्ती से पूछताछ मे वांछित अभियुक्त शरीफ पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी उपरोक्त का अपनी दुकान के अन्दर शटर लगाकर छुपा होना बताने पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शरीफ को उसकी दुकान से गौवंशीय पशु को काटकर उसका मांस बेचन के जुर्म में गिरफ्तार कर अभियुक्तगण रिजवान कुरैशी उर्फ गुड्डू पुत्र साबिर कुरैशी निवासी वार्ड न0 07, थाना गदरपुर, जिला उधम सिह नगर शरीफ पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी उपरोक्त, तथा हनीफ पुत्र अब्दुल लतीफ के विरूद्ध अभियोग पजीकृत किया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शरीफ व हनीफ को पूर्व मे भी दिनांक 23.02.2023 को गौवंशीय प्रतिबन्धित गौंमांस से बनी चर्बी 02 कनस्तर , प्रतिबन्धित गौमांस के टुकड़े तथा गौकशी के उपकरणो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था जो वर्तमान मे जमानत पर था ।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक पूरण सिह तौमर, भूपेद्र सिह रंसवाल, राजेन्द्र, कांस्टेबल बलवन्त सिह,विमल टम्टा, संजीव कुमार, दीपक शर्मा आदि शामिल थे।