भारी बारिश का अलर्ट,8 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद

0

रूद्रपुर। भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी ने मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले में 8 जुलाई को समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। बता दें मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने उत्तराखण्ड राज्य के लिये 5 दिनों को मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें जुलाई से 10 जुलाई तक जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ,वर्षा की तीव्र से अति तीव्र बौछार होने की सम्भावना जतायी गयी है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने शुक्रवार को आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर जिले के हालातों और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से नदियों और डैम के वर्तमान जल स्तर आदि की जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर कल 8 जुलाई को 1 से लेकर 12 कक्षा तक के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही संभावित आपदा को देखते हुए सभी कार्यालयाध्यक्षों को आदेश दिये हैं कि अधीनस्थ समस्त अधिकारियो/ कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी करें, कि वे अपने अपने तैनाती क्षेत्र में अग्रिम आदेशों तक बने रहें। ताकि आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धितो से सम्पर्क स्थापित करके खोज-बचाव एवं राहत कार्यों में सहायता ली जा सकें। साथ ही डीएम ने कार्यालयाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिये हैं कि मानूसन अवधि की समाप्ति तक अपरिहार्य परिस्थितियों के आलावा कोई भी कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारी के अवकाश स्वीकृत नही करेंगें और स्वंय भी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़गें। उल्लंघन करने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.