आंतरिक सर्वे ने उड़ाई भाजपा सांसदों की नींद: उत्तराखंड के तीन सांसदों का लोकसभा चुनाव 2024 में कट सकता है पत्ता !

0

रूद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के आम चुनावों में बड़ी जीत हासिल करके नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की तैयारियां बड़े जोर शोर से आरंभ कर दी हैं। अपनी इन्हीं रणनीतिक तैयारियों के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाल ही में एक महा जनसंपर्क अभियान आयोजित किया गया है । माह भर चले इस महा जनसंपर्क अभियान में, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने जहां घर घर पहुंच कर आगामी आम चुनाव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की है, वहीं सांसद क्षेत्रीय सांसदों के कामकाज को कसौटी बनाकर जनता का मन भी टटोला है। खबर है कि इस समूचे अभियान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए गए आंतरिक सर्वे में, उत्तराखंड के तीन भाजपा सांसदों के बारे में जनता से प्राप्त फीडबैक, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है। लिहाजा अब पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में इन सांसदों को दोबारा चुनाव में ना उतारने की योजना पर विचार करना आरंभ कर दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है इन सांसदों के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति तो ठीक है मगर इन सांसदों का कामकाज संतोषजनक नहीं है। सूत्रों का कहना है की पार्टी द्वारा इन सांसदों को आगाह भी कर दिया गया है। कहने की जरूरत नहीं की पार्टी द्वारा सांसदों के कामकाज पर आंतरिक सर्वे कराए जाने की जानकारी सामने आने के बाद उत्तराखंड कि सभी भाजपा सांसदों की आंखों की नींद उड़ गई है और उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का टिकट हासिल करने के लिए तिकड़म भिड़ानी आरंभ कर दी है । बताना होगा कि भारतीय जनता पार्टी ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत सभी सांसदों के प्रदर्शन पर तीन स्तर पर फीडबैक हासिल किया गया है। पहला,पीएमओ के स्तर पर और दूसरा, राष्ट्रीय नेतृत्व के स्तर पर और तीसरा ,राज्य संगठन के स्तर पर । हालांकि पार्टी नेतृत्व स्तर पर अभी इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन समझा जाता है कि दिल्ली में आज संपन्न होने वाली महा जनसंपर्क अभियान समीक्षा बैठक, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नîóा ,राष्ट्रीय महासचिव संगठन, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्टð एवं राज्य संगठन महासचिव शिरकत करेंगे, के बाद इस संबंध में कोई निर्णय लिया जा सकता है। यद्यपि भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष महेंद्र भट्टð पार्टी के आंतरिक सर्वे के निष्कर्षों के बारे में मीडिया के समक्ष साफ तौर पर कुछ कहने से बचते रहे और उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया क कि पार्टी चुनावों को लेकर समय-समय पर सर्वे कराती रहती है। कई बार तो यह सर्वे इतने गोपनीय होते हैं कि हमें इनकी भनक तक नहीं लग पाती ।पार्टी का यह प्रयास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों को भारी अंतर से जीता जाए और इसके लिए प्रत्याशी चयन में विशेष सावधानी बरती जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.