बारिश का कहर,नदी नाले उफान पर,भूस्खलन से भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही ठप

0

हल्द्वानी/देहरादून/हरिद्वार। प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। कई जगह नदी-नालों ने रौद्र रूप ले लिया है। कई सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। जिससे आवागमन ठप हो गया है। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के भौर्या मोड़ के पास थुवा की पहाड़ी से भूस्खलन होने से सड़क में पत्थर और बोल्डर आने यातायात ठप हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद नैनीताल की जिलाधिकारी ने सभी आंगनवाड़ी केंद्र और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कल यानी की सात जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। डीएम ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बृहस्पतिवार को धारी-पोखराड़ मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने के से मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। मार्ग के बंद होने से ग्रामीणों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धारी-पोखराड़ मार्ग पर मलबा आने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। उन्होंने कहा वाहनों को कसियालेख-भटेलिया मार्ग और पोखराड़ इंटर कॉलेज के मार्ग होते हुए पदमपुरी से भेजा जा रहा है। हरिद्वार में बारिश से कनखल के लाटोवाली में एक जर्जर मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। मलबे की चपेट में आई बाहर खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया हैं। जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चमोली के छिनका में बदरीनाथ हाईवे बाधित होने पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। यहां पहाड़ी से मलबा आने के हाईवे अवरुद्ध है। देहरादून में बारिश के कारण सहस्त्रधारा बस स्टैंड के निकट दुकान के ऊपर बड़ा बोल्डर गिर गया। घटना बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है। सहस्त्रधारा बस स्टैंड के पास मनोज गुप्ता की दुकान के ऊपर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिर गया, जोकि मनोज गुप्ता की छत पर गिरा। दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए पत्थर सड़क पर गिर गया। सूचना पर चौकी आईटी पार्क से चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके पर उक्त स्थान पर कोई जनहानि नहीं हुई है। मनोज गुप्ता की दुकान का नुकसान हुआ है। सहस्त्रधारा बस स्टैंड पर निवासरत सभी लोगों को वहां से अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया है तथा सभी लोगों को बरसात के मद्देनजर सतर्क रहने के लिए सूचित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.