होकरा में फिर खाई में गिरी कार,दो की मौत,पिकप खाई में गिरने से चालक की मौत

0

पिथौरागढ़ । होकरा में फिर दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार सुबह एक अल्टो कार खाई में गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उसी जगह पर हुआ जहां बीते सप्ताह एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी। उस दर्दनाक हादसे के बाद पीएमजीएसवाई ने इस बदहाल सड़क को चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया था। इसके बावजूद लोग यहां से वाहन ले जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह भी इसी सड़क से अल्टो कार जा रही थी। वह हादसे का शिकार हो गई। सूचना मिलते ही नाचनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, मौके पर भारी भीड़ जुटी गयी। बताया गया है कि कार दुर्घटना में ग्राम सिरी तहसील कपकोट बागेश्वर निवासी 45 वर्षीय खुशाल सिंह और 35 वर्षीय यमुना की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि दोनों विवाहित थे और उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन से दोनों लापता थे। महिला के परिजनों की ओर से कपकोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पिथौरागढ़। जिले के घाट दिल्ली बैंड के पास बीती रात एक पिकप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मामला देर रात का है पिथौरागढ़ की ओर आ रहे पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीम के द्वारा बताया गया कि पिकअप वाहन नदी में पहुंच गया था जिसमें वाहन के परखच्चे भी उड़ गए थे। हादसे की सूचना पर तहसीलदार पिथौरागढ़ राजस्व टीम और घर पुलिस चौकी के द्वारा रिसक्यू अभियान चलाया गया जिसमें 4 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद चालक चंपावत निवासी मनोज कुमार जोशी के शव को मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना चालक को झपकी आने के चलते होना बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.