अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, एक घायल

0

अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा, एक ने लगाई फांसी

काशीपुर। अलग-अलग स्थानों पर घटित हादसों की चपेट में आकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पहली घटना के बारे में पता चला है कि मरियमपुर नंबर 1 बाजपुर निवासी विकास कुमार 28 वर्ष पुत्र चतर सिंह नैनीताल स्टेट हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप फार्मट्रेक नामक ट्रैक्टर एजेंसी चलाता है। इसके अलावा आम के बाग का ठेका है। बताते हैं कि बुधवार शाम व्यापारी का शव उसी के बाग में आम के पेड़ से लटकता पाया गया। स्थानीय लोगों समेत परिजनों को जैसे ही इसका पता चला क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रोते बिलखते परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम हाउस भेज दिया। मृतक की साले राजा पुत्र राजेंद्र निवासी मरियमपुर नंबर 3 बाजपुर ने बताया कि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है उधर दूसरी ओर इस मामले को लेकर क्षेत्र में दबी जवान तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत 7 वर्षीय पुत्र अंश तथा 5 वर्षीय पुत्र आयुष को रोते बिलखते छोड़ गया। इसी तरह एक अन्य मामले में अधेड़ उम्र व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पता चला है कि मूल रूप से चौखुटिया तथा हाल सैनिक कॉलोनी पशुपति विहार निवासी दयाल आर्य 45 वर्ष पेंट हार्डवेयर के कारोबार से जुड़े हैं। उसके एक पुत्र तथा एक पुत्री है। पता चला है कि रामनगर रोड पर बुधवार शाम अधेड़ उम्र व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में चला गया। इसी तरह बीते मंगलवार देर रात एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल प्लंबर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। । पता चला है कि मोहल्ला पट्टðी चौहान जसपुर निवासी मोहम्मद तसलीम अहमद 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद यूसुफ मोहल्ले के ही मोहम्मद फैसल नामक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीते मंगलवार को आवश्यक कार्य बस ठाकुरद्वारा की ओर जा रहा था इस दौरान मार्ग में वैगनआर कार संख्या एचआर 26 सीजी/1582 के चालक नाम पता अज्ञात ने तेजी व लापरवाही से मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर बाइक चालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसने जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया। मृतक अविवाहित था। 4 भाई एक बहन में वह सबसे छोटा था। एक्सीडेंट की घटना में मृतक का दोस्त फैशल घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.