अल्मोड़ा में कार खाई में गिरने से चालक की मौत,नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी,बालिका की मौत
अल्मोड़ा/हल्द्वानी।फलसीमा के पास एक कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार फल सीमा अल्मोड़ा के पास सड़क दुर्घटना की सूचना पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ट्रैफिक अल्मोड़ा ओशिन जोशी सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार व कोतवाली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, फायर यूनिट अल्मोड़ा, एसडीआरएफ व एसएसबी की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 700 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। टीमों ने खाई में उतरकर तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ करते हुए मुर्छित एवं गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिले वाहन चालक सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या निवासी उडयारी हवालबाग, अल्मोड़ा को स्टेचर के माध्यम से सड़क मार्ग पर लाया गया तथा एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भिजवाया गया व घायल व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना दी गई। कार संख्या- यू0के0 01 सी- 4290 पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया थी। रेस्क्यू कार्य के दौरान कार में अन्य कोई सवार नही मिला, वाहन चालक के मुर्छित होने के कारण वाहन में अन्य सवार यात्रियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त नही होने के कारण घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्र में छानबीन की। गंभीर रुप से घायल वाहन चालक सुनील आर्या को बेस अस्पताल अल्मोड़ा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सुनील आर्या को मृत घोषित कर दिया।
नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी,बालिका की मौत
हल्द्वानी। नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों की कार नैनीताल रोड आमपड़ाव के पास 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में नौ साल की बालिका की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक, झनकट खटीमा निवासी मो. परवेज अपनी कार पर परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए थे। सोमवार को वे लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, कार में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। दोपहर करीब दो बजे आम पड़ाव मटियाली बैंड के समीप संकरी पुलिया पर अनियंत्रित हुई कार खाई में जा गिरी। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां बड़ी-बड़ी चट्टðानें हैं। स्थानीय युवाओं, यात्रियों और चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार, पुलिस कर्मी दिनेश कार्की ने घायलो को किसी तरह खाई से निकालकर एंबुलेंस व अन्य वाहनों से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। 9 वर्षीय आयशा पुत्री मो. परवेज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि 22 वर्षीय आमिर ,45 वर्षीय नसरीन , 30 वर्षीय रूकसा,8 वर्षीय रायशा,47 वर्षीय मोहियुद्दीन,17 वर्षीय मंतशा और 35 वर्षीय मो. परवेज को भर्ती किया गया है।