एसटीएफ ने कई माह से फरार 25 हजार का ईनामी ठग दबोचा
रूद्रपुर । एसटीएफ टीम ने धोखाधड़ी के मामलों में पिछले कई माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटी एफ आयुष अग्रवाल द्वारा गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए हैं। गत रात्रि सीओ एसटीएफ सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम द्वारा 3 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद थाना ट्राँजिट कैम्प से फरार 25 हजार रूपये के ईनामी अपराधी निहाल सुमन पुत्र स्व. रविशंकर निवासी तराई विहार, रुद्रपुर को प्रीत विहार कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ईनामी थाना ट्राँजिट कैम्प के धारा 420 आईपीसी के एक अभियोग में वाँछित चल रहा था। गौरतलब है कि 22 नवम्बर, 2022 को शैलेन्द्र कुमार निवासी भदईपुरा ने थाना ट्राँजिट कैम्प में निहाल सुमन के विरुद्ध फर्जी तरीके से उसके अभिलेखों का इस्तेमाल कर एक्सिस बैंक रुद्रपुर शाखा से 6 लाख का लोन लेने सम्बन्धी मुकदमा पंजीकृत करवाया था। तभी से निहाल फरार चल रहा था। जिस पर एसएसपी द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। पिछले 6 माह में फरारी के दौरान निहाल उत्तराखण्ड व यूपी के कई स्थानों में छिपकर रह रहा था,और कभी-कभी चोरी छिपे घर आता था। एसटीएफ की इस कार्यवाही में उनि केजी मठपाल, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह व आरक्षी गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उनकी एक टीम पिछले 3 दिनों से ईनामी निहाल सुमन पर काम कर रही थी। उस पर उत्तराखण्ड व उप्र में धोखाधड़ी, मारपीट व गालीगलौच के कुल 3 मुकदमें दर्ज हैं। इसके द्वारा फर्जी डॉक्यूमेण्ट के आधार पर बैंक से लोन लिया गया था। कल शाम टीम ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एसटीएफ द्वारा अब तक 34 ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अभी बुधवार को टीम द्वारा 50 हजार रूपये के एक ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी कोलकाता से की गयी है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का ईनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के निरीक्षक एमपी सिंह, उनि विपिन चंद्र जोशी, उनि केजी मठपाल, हेका जगपाल सिंह, हेका मनमोहन सिंह, हेका सुरेंद्र कनवाल,का गुरवंत सिंह तथा आवास विकास चौकी प्रभारी उनि नीमा बोरा शामिल थे।