केदारनाथ आपदा के 10 वर्ष पूरे: सीएम धामी ने केदारनाथ धाम में सभी पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा,श्रद्धालुओं से की बातचीत

0

आपदा में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति एवं मुक्ति के लिए हवन भी किया
केदारनाथ। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ आपदा के 10 वर्ष पूरे होने पर आज श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने आपदा में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति एवं मुक्ति के लिए हवन भी किया। उन्होंने भगवान ईशानेश्वर के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्री केदारनाथ धाम में हेलीपैड से लेकर मंदिर परिसर तक चल रहे सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया। उन्होंने दूसरे फेस के सभी पुनर्निर्माण कार्यों को इस साल के अंत तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पूर्व केदारनाथ में आई त्रासदी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया था। आज बाबा केदार की कृपा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छाशक्ति के कारण ही समस्त केदार पुरी दिव्य और भव्य रूप ले चुकी है और आगे भी कार्य जारी हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य कर रहे हैं श्रमिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हमारे श्रमिक विषम परिस्थितियों में यह कार्य रहे हैंए सभी श्रमिकों का विशेष ख्याल रखा जाए। इस अवसर पर बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजयए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाहए सचिव श्री विनय शंकर पांडेए जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर पंवारए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणेए अपर मुख्य कार्याधिकारी बद्री केदार मंदिर समिति योगेंद्र सिंह सहित श्रद्धालु गण उपस्थित थे। केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया और धाम में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। बता दें केदारनाथ में एक दशक पूर्व आई आपदा के बाद पहले चरण में 225 करोड़ रुपये के काम किए गए। अभी काफी कुछ होना बाकी है। दूसरे चरण में 197 करोड़ रुपये की लागत से 21 निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा 148 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी। केदारनाथ पुनर्निर्माण तीन चरणों में शुरू किया गया। पहले चरण में मंदिर परिसर का विस्तार, संगम के समीप गोल प्लाजा और मंदिर परिसर तक जाने वाले रास्ते पर कटवा पत्थर बिछाया गया। साथ ही मंदाकिनी नदी के तट पर सुरक्षा कार्य, सेंट्रल स्ट्रीट, आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि, सरस्वती आस्था पथ व घाट, मंदिर परिसर के दोनों तरफ भवनों की सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण, ध्यान गुफा का निर्माण किया गया। दूसरे चरण में 197 करोड़ रुपये की लागत के पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। सुबह सीएम धामी इन कार्यों के निरीक्षण के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। सीएम धामी ने श्री केदारनाथ धाम में बाबा केदार की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की एवं हवन यज्ञ कर देवाधिदेव महादेव से राज्य की उन्नति एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख-शान्ति व समृद्धि की कामना की। सीएम ने धाम के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही बाबा केदार के दर्शन हेतु देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनसे यात्रा व्यवस्था से संबंधित फीडबैक लिया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के साथ ही देवभूमि उत्तराखण्ड के विभिन्न धार्मिक स्थलों को विकसित करने हेतु सतत क्रियाशील है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.