जल्द शुरू होगा मिनी ब्लड बैंक

0

समाजसेवी चावला के धरने के बाद मिला आश्वासन

रुद्रपुर। गदरपुर में मिनी ब्लड बैंक की मांग को लेकर गदरपुर के युवा समाजसेवी एवं व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप चावला ने बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। बता दें गदरपुर ब्लड मैन के नाम से प्रसिद्ध व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप चावला द्वारा गदरपुर में मिनी ब्लड बैंक की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है। पूर्व में प्रशासन ने अस्पताल में एक मिनी ब्लड बैंक खोला गया था और उसमे आवश्यक उपकरण भी स्थापित करवाएं लेकिन टेक्नीशियन के ना होने के कारण मिनी ब्लड बैंक पर पिछले 2 सालों से ताला लटका हुआ है। मिनी ब्लड बैंक को सुचारु रुप से चालू करवाने के लिए पिछले साल भी व्यापारी नेता श्री चावला द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर धरना देते हुए अपने खून से पत्र लिखकर ब्लड बैंक को चालू कराने की मांग की थी, लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी ब्लड बैंक पर आज भी ताला लटका हुआ है। गदरपुर क्षेत्र के मरीजो को आवश्यकता पड़ने पर रक्त के लिए रुद्रपुर,बाजपुर आदि स्थानों पर स्थित ब्लड बैंक के लिए भागना पड़ता है। मिनी ब्लड बैंक खुलवाने की मांग को लेकर संदीप चावला ने पूर्व घोषणा के तहत बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक मिनी ब्लड बैंक सुचारू रूप से चालू नहीं हो पा रहा है। जबकि वहां आवश्यक सारे उपकरण मौजूद हैं। मगर टेक्नीशियन की कमी के चलते मिनी ब्लड बैंक पर ताला लटका हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जल्द मिनी ब्लड बैंक शुरू करने की मांग की। इस दौरान समाजसेवी हरविंदर सिंह बिन्नी,विकास अरोरा,नमन सिंह,आकाश बठला,सनी गाबा ने भी धरने का समर्थन किया। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कार्यवाही तुरंत कर दी गई है जल्द ही जनता को मिनी ब्लड बैंक समर्पित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.