लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन: रुद्रपुर में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0

रूद्रपुर ।जनपद में निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुमाऊं भर के अधिकारियों की पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रुद्रपुर के यूआईआरडी सभागार में किया गया। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। डीएम युगल किशोर पंत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। ट्रेनिंग के माध्यम से मास्टर ट्रेनरो को महत्वपूर्ण जानकारी इस कार्यशाला के माध्यम से दी गई। साथ ही उन्होंने बताया किस तरह से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन चुनाव में मतदान सूची में लोगों के नामों को जोड़ना है। जिन मतदाताओं के नाम पिछले चुनाव में सूची से कट गए थे ऐसे मतदाताओं का सर्वे करने के बाद नाम को दोबारा से जोड़ने को लेकर डीएम युगल किशोर पंत ने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए । इसके साथ ही उनके द्वारा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि सभी अधिकारी अभी सही चुनाव की तैयारियों में लग जाएं ताकि चुनाव के समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े। प्रशिक्षण देने पहुंची मास्टर ट्रेनर युक्ता मिश्रा ने बताया कुमाऊं भर के अधिकारियों को रुद्रपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन चुनाव से संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें 5 दिन अधिकारियों को चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी उन्होंने बताया प्रदेश में चुनाव से संबंधित दो जगह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। गढ़वाल मंडल का देहरादून में और कुमाऊं मंडल का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रुद्रपुर में किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में अधिकारियों को काम करने में आसानी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.