मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा किसान मोर्चा ने निकाली ट्रैक्टर रैली

0

रूद्रपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर आज भारतीय किसान मोर्चा जिला इकाई द्वारा मोदी मैदान से विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुंडीर के साथ विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, अनिल चौहान, रैली संयोजक धीरेन्द्र मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता, विवेक सक्सेना, अमित नारंग, मीडिया संयोजक मोहन तिवारी आदि वरिष्ठ नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर किया। मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री पुण्डीर ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह से सफल हो रही है। देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। आज विश्व के कई देश भारत के तेजी सेे हो रहे विकास से काफी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के किसानों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।विधायक शिव अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के किसानों की उपज का उचित मूल्य देने के लिए निरंतर कार्य किये हैं। देश के किसानों को खुशहाल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। रैली किच्छा बाईपास रोड़ में मोदी मैदान से प्रारम्भ होकर डीडी चौक, मुख्य बाजार, गल्ला मंडी रोड़, काशीपुर रोड़, इन्द्रा चौक, किच्छा रोड़ होते हुए भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी के नारे लगाते हुए ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह, हिमांशु शुक्ला, इन्द्रपाल मान, राकेश सरकार,राम किशन कोली, हरपाल चावला, उमेश, राजीव शुक्ला, मोहन तिवारी, ईश्वरी पाण्डे, गोपाल पटेल, कुलवंत सिंह, राकेश, संजीव पाण्डे, जितेन्द्र संधू, मनोज सैनी, भीमसेन गुप्ता, जयदीप सिंह, दीपक सिंह, संजीव चौधरी, भरत मिश्रा, विजेन्द्र चौहान, प्रवीण तोमर, शांतनु सिंघल, सुधीर डागर, मेहर सिंह, रणदीप सिंह, हरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, गुरमीत सिंह, गोल्डी, जसवंत सिंह, विक्रम जीत सिंह, प्रमोद शर्मा, टीएन जोशी, पीसी शर्मा, परविन्दर सिंह, सतीश कक्कड़, रिंकू शुक्ला,दीपक कुमार सहित सैकड़ों कार्यकता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.