शराब बिक्री की शिकायतों को पर होटलों, ढाबों व ठेलियों पर चला डंडा
सिटी मजिस्ट्रेट व आबकारी इंस्पेक्टर ने मारे छापे
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। नगर के तमाम होटलों, ढाबों व ठेलियों पर अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डी एम वंदना सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट तथा आबकारी इंस्पेक्टर धीरज सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से टीम के साथ ट्रानापिर्ट नगर मंडी व बरसाती नहर रोड पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। बीते दिन डीएम के जनता दरबार में कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि शराब की दुकानों के आस पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जबकि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। जिस पर डीएम ने आबकारी इंस्पेक्टर को जाँच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध प्रशासन की एक टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नवीन मंडी में केंटीन नंबर तीन में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। केंटीन संचालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं आबकारी इंस्पेक्टर ने इस दौरान कुल 112 गुलाब क्वार्टर, 9 गुलाब हाफ व 18 8 पी एम क्वार्टर शराब की बोतले बरामद की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर की एक दुकान में छापा मारा लेकिन दुकान से टीम को कुछ नहीं मिला। इसी दौरान टीम की नजर वहां पर स्थित एक पार्क पर पड़ी जहां पर एक युवक प्लास्टिक के थैले के साथ दिखाई दिया। टीम ने शक होने पर घेराबंदी करते हुए सोनू जोशी पुत्र बसंत बल्लभ जोशी चन्द्रावती कालोनी पीलीकोठी निवासी को दस पव्वों के साथ दबोच लिया। आरोपी शराब तस्कर के खिलाफ टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। छापामारी के समय लोगों ने बताया कि दुकानों के बाहर शराब पीने वालों की भीड़ लगती है व रेस्ट्रो में शराब पिलाई जाती है। ऐसा करने वाले मुख्य मार्ग के किनारे ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं, इससे यातायात भी प्रभावित होता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस अवैध कारोबार में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बरसाती नहर वर्कशॉप लाइन से ठेले पर अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं। गौर तलब है कि सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा पूर्व में भी कई बार अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।