शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर का शुभारंभ
रूद्रपुर । नगर के सिविल लाइन में आज शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्धघाटन विधायक शिव अरोड़ा और कुमार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा एवं शिव कुमार अग्रवाल ने शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर के निर्देशकों डॉ. प्रशांत पाठक, डॉक्टर जसविंदर गिल, डॉ.राहुल किशोर, डॉ. नितिन बठला, डॉ. अजय अरोड़ा एवं डा. मनदीप सिंह को बधाई व भविष्य में इसी तरह के कार्यों को शहर में सुचारू रूप से जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ब्लड सेंटर समय पर जरूरत मंद लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे यही सबकी अपेक्षा है। शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर के उद्घघाटन में गुरु नानक चौरिटेबल सोसायटी, हेल्प टू अदर सोसायटी, जागो फाउंडेशन, रेड क्रॉस सोसाइटी, देवभूमि फाउंडेशन, प्यारी बिटिया सेवा कल्याण समिति, हरेंद्र सिंह चौक ब्लड हेल्पलाइन, जागृति ट्रस्ट, भारत विकास परिषद, रेड क्लब, नन्हे कदम, शहीद भगत सिंह सेवा समिति, सोचो डिफरेंट, शहीद बाबा दीप सिंह सेवा सोसायटी, वंदे मातरम ग्रुप, ह्यूमन सोशल फाउंडेशन, मेट्रोसिटी चौरिटेबल ट्रस्ट, ओमेक्स सोसाइटी, उपेंद्र चौधरी ब्लड हेल्पलाइन, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोल मार्केट, गुरुद्वारा श्री नानक पुरी टांडा, उम्मीद फाउंडेशन, शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट, पंजाबी महासभा, इस्कॉन टेंपल, भगत सिंह हेल्पिंग हैंड्स, जिंदगी जिंदाबाद, गौ रक्षा दल, अपनी एजुकेशन सोसायटी, स्माइल फाउंडेशन, एकता नारायण हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक, मेडिसिटी ब्लड बैंक, जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट ब्लड बैंक, रुद्रपुर चौरिटेबल ब्लड सेंटर, अमित, अंकित मेहरा, करमजीत सिंह चानना, डॉ. मनमोहन सिंह, ममता नारायण, गगन गोरबंद रेड क्रॉस पंतनगर, बार एसोसिएशन, रुद्रपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रुद्रपुर, श्याम मित्र मंडल गदरपुर भी सहयोग मिला है। इस मौके पर सीएमओ डा. मनोज शर्मा, भारत भूषण चुघ, डा. मदनलाल बठला, सुदेश बठला, डा. नितिक बठला, प्रीतम सिंह चावला, पुष्कर राज जैन, डा. मनजीत सिंह, सुरमुख सिंह विर्क, 4मनजीत सिंह मक्कड़, नवनीत शर्मा, जगजीत सिंह गोल्डी, अवतार सिंह संधू, दिलजीत सिंह, कर्मजीत सिंह, डा. अनू पाठक, डा. मनप्रीत बठला, डा. राहुल किशोर, डा. मृदुला किशोर, डा. वीके आर्य, अशोक गाबा, नवीन चन्द्र पाण्डेय, डा. पवन प्रीत कौर, रिटा. मेजर जयदीप सिंह, हरनामसिंह चौधरी सीए, डा. रणजीत सिंह गिल, डा. जसविन्दर सिंह गिल, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़, नरेन्द्र अरोरा, सुमित गाबा, आशीष अरोरा, प्रांजल गाबा, मंगत गाबा, राजकुमार तनेजा, चेतन गंगवार, रमन शर्मा, विनीत आर्य, मोहित गुड़िया, अर्जुन गंगवार, प्रेम राजपूत, नमन आहूजा आदि मौजूद थे।