किच्छा में भारी फोर्स की मौजूदगी में कई दुकानों और घरों का हुआ ध्वस्तीकरण,कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार,
किच्छा।लोक निर्माण विभाग की जद में आ रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान विरोध की संभावना को देखते हुए भारी फोर्स तैनात रही। अतिक्रमण हटाने आयी टीम के साथ विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, पालिकाध्यक्ष दर्शन सिंह कोली समेत कई कांग्रेस नेताओं की नोंक झोंक भी हुयी। विरोध कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रभावितों में हड़कम्प मचा रहा। जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक से लेकर बेनी मजार तक रेलवे की दीवार से लगती लोक निर्माण की भूमि पर चिन्हित अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश के तहत सभी को नोटिस दिए गए थे। दुकानदारों एवं परिवार के साथ रह रहे लोगों द्वारा अपने आशियाने बचाने के भरसक प्रयास किए गए।किंतु सरकार के सख्त आदेश के चलते प्रशासन ने किसी की नही सुनी। प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए सभी अतिक्रमण कारियो ने स्वतः ही अतिक्रमण बीती रात से हटाने शुरू कर दिये। निर्धारित समय के अनुसार लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।
पुलिस बल एवं नगरपालिका कर्मचारियों को साथ लेकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित मीट मार्केट से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गौरव बेह़ड, नगरपालिका अध्यक्ष दर्शन सिंह कोली,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश प्रताप सिंह, गुलशन सिंधी की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नोक झोंक भी हुयी। इन लोगों का कहां था कि पहले चिन्हीकरण के दौरान चार मीटर अतिक्रमण खाली करने को कहा गया था। परंतु अचानक पूर्ण रूप से दुकान मकान खाली करने का तुगलकी फरमान दिया जाना उचित नहीं है। प्रशासन ने बल का प्रयोग करते हुए 23 कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया । लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों का कहना था कि रेलवे प्रशासन ने रेलवे की लगती बाउंड्री से अमृत योजना के तहत विस्तारीकरण के लिए अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की थी जिस वजह से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। अतिक्रमण के दायरे में दो धार्मिक स्थल भी आ रहे हैं।