प्रेमी और दो शूटरों के साथ महिला गिरफ्तार

0

रूद्रपुर । गत 23 मई की रात मौसमी पुत्र पंचम लाल निवासी सुया मनाला को जान से मारने की नीयत से गोली मार कर गम्भीर रूप से घायल कर देने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने घायल व्यक्ति की पत्नी, उसके प्रेमी सहित चार लोगों को घटना में प्रयुक्त दो तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी देते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल उने बताया कि मामले में मौसमी के भाई ललित कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बतायां प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक महिला चन्दा पत्नी मौसमी व 3 पुरुषों जितेंन्द्र वीर, अभय ठाकुर पुत्र विशन सिंह को ें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि चन्दा घटना के बाद से ही पूछताछ में पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रही थी। उसके पास से एक की पेड मोबाइल बरामद हुआ । सख्ती से पूछताछ में उसके द्वारा मोबाइल बरामद कराते हुए बताया कि उसका गांव के रहने जितेन्द्र कुमार पुत्र कैलास के साथ विगत 7 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अपने पति मौसमी लाल को बीच से हटाने के लिए उसने अपने प्रेमी जितेन्द्र के साथ मिलकर मौसमी लाल की हत्या करने की साजिश रची। उसने जितेन्द्र से कहा कि कुछ भी करो कितने भी रुपये लगा मौसमी लाल को रास्ते से हटाना है। तभी हम दोनों आपस में एक दूसरे से आसानी से मिलते रहेंगे। जितेन्द्र ने घटना को अंजाम देने के लिए बंडिया क्षेत्र के रहने वाले युवराज सिंह उर्फ लूसिफर पुत्र जसवीर सिंह व अभय ठाकुर पुत्र किशन सिंह से बात की तो 80 हजार रूपये में मौसमी लाल की हत्या करने की सुपारी दी गयी। साजिश के तहत घटना से कुछ दिन पूर्व चन्दा ने अपना बैंक एटीएम 80 हजार रूपये प्रेमी जितेन्द्र को दिये तथा कहा कि इसमें से पैसे निकालकर शूटरों को दे देना। 23 की रात्रि में अपने पति के साथ घूमने गई महिला द्वारा टार्च की रोशनी से शूटरों को इशारा किया। शूटर युवराज अभय ठाकुर ने मौसमी लाल के बिल्कुल नजदीक जाकर गोली मार दी और फरार हो गये। अभय द्वारा किये गये तंमचे का फायर मिस हो गया लेकिन युवराज ने जो फायर किया यह मौसमी की छाती के ऊपर लगा। गोली मारकर दोनों शूटर मोटर साईकिल से मौके से भाग गये। एसपी सिटी ने बताया कि अभय व युवराज ने पूछता में बताया कि एक तमंचा जितेन्द्र ने दिया था तथा दूसरा तंमचा युवराज के पास पहले से ही था। चन्दा का एटीएम जितेन्द्र ने युवराज व अभय को दिया था उसमें से दोनों ने 62 हजार रुपये निकाले । युवराज ने अभय को े 25 हजार रुपये दिये एंव शेष 37 हजार रूपये अपने पास रखे । उन्होंने बताया युवराज सिंह व अभय ठाकुर के कब्जे से एक-एक अदद 315 तंमचा व एक-एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, दो एटीएम कार्ड, एवं युवराज से 25 हजार रूपये नकद, अभय ठाकुर से 16 हजार रूपये नकद बरामद हुए है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ धीरेन्द्र कुमार, उनि श्री सुनील, विजय कुमार, राजेन्द्र पन्त, का. भगवत मेहरा, संजय कुमार, देवराज, दीपक बोहरा, जगमोहन सिंह, मनोज कुमार,म.का. रेखा आर्य, सोनिया, विजेंद्र शाह प्रभारी एसओजी रुद्रपुर, विकास चौधरी प्रभारी सर्विलांस सेल व कानि. भूपेंद्र सिंह एसओजी रूद्रपुर शामिल थे। इस दौरान सिओ सितारगंज ओपी शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.