बच्चों के लिए वसीयत से ज्यादा नसीहत महत्वपूर्णः हरि चैतन्यपुरी

0

संत स्वामी चैतन्यपुरी महाराज ने स्व. कांता रानी सुखीजा को दी श्रद्धांजलि

रूद्रपुर । श्री हरि कृपा आश्रम, कामां के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने आज प्रातः समाचार पत्र के सम्पादक परम सुखीजा के आवास पहुंचकर उनकी दिवंगत माताजी स्व. कांता रानी सुखीजा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। इस मौके पर उपस्थित परिजनों एवं हरि भक्तों को अपना संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चों को वसीयत से ज्यादा नसीहत देने की ज्यादा आवश्यकता है। यही उनके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि यदि कपूत को ढ़ेर सारी सम्पत्ति दे दी जाये तो वह न सिर्फ वह सम्पत्ति नष्ट कर देगा बल्कि अपना सारा जीवन भी तबाह कर देगा। यदि एक सपूत को सम्पत्ति के स्थान पर अच्छे संस्कार तथा सामाजिक मर्यादाओं को ज्ञान कराया जाये तो वह अपनी मेहनत से ढ़ेर सारी सम्पत्ति एकत्रित कर उसे धर्म व सामाजिक े कार्यों में खर्च करेगा। श्री महाराज जी ने कहा कि अच्छे संस्कारों से युक्त बच्चों का भविष्य हमेशा उज्जवल ही रहता है। साथ ही बड़ा होकर वह दूसरों को भी अच्छे संस्कार ग्रहण करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि माता पिता की सेवा करना, उनकी हर आज्ञा का पालन करना, गुरूजनों, साधू, संतों, महापुरूषों सहित सभी बड़े लोगों का सम्मान करना, सामाजिक कार्यों में भागीदारी करना, जरूरतमंदों की मदद करना आदि सद्कर्म अच्छे संस्कारों की पहचान होते हैं। इसलिए हर माता पिता का यह पहला दायित्व है कि वह अपने बच्चों को हमेशा अच्छे संस्कार प्रदान करे। किसी भी गलती पर बच्चों को मारने के स्थान पर उसे समझाकर उसे उसकी गलती का एहसास करायें और भविष्य में पुनः गलती न करने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि जो परिवार संस्कारवान होगा वह हमेशा सुखी और समृद्ध होगा। इससे पूर्व श्री महाराज का हरि भक्तों द्वारा श्री गुरू महाराज की जय, कामां के कन्हैया की जय, लाठी वाले भैया की जय के जयघोषों के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर परम सुखीजा, रीना सुखीजा, शिवांश सुखीजा, शांभवी सुखीजा, मनीष बत्रा, गीता बत्रा, पार्थ बत्रा, हेमा पाण्डे, कुसुम जग्गा, चारू पाण्डे, प्रेम छावड़ा, रमेश धमीजा, अमन बत्रा, प्रवीण बत्रा, राजेश कश्यप, सरिता बत्रा, हिमांशु चौधरी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.