लालकुंआ में गरजा बुल्डोजर: हाईकोर्ट के आदेश के बाद 300 घरों को हटाने की कार्रवाई शुरू, कई लोग गिरफ्तार

0

लालकुआं। हाई कोर्ट से नगीना कालोनी लालकुआं में अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद हरकत में आए जिला पुलिस प्रशासन ने गुरूवार को कालोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। विरोध प्रदर्शन के बीच अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार और एसपी सिटी सरदार हरबंस सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान विरोध कर रहे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सुबह दस बजे से प्रशासन द्वारा ब्रीफिंग की कारवाई के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की गई, नगीना कॉलोनी के लोगों एवं तमाम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शुरुआत में भारी विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार कर लिया। प्रशासन ने लगभग 300 से अधिक घरों को हटाने की कार्रवाई भारी लाव लस्कर के साथ शुरू की। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत में आम आदमी पार्टी, परिवर्तन कामी छात्र संगठन, महिला एकता केंद्र सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए रेलवे द्वारा चार जेसीबी लगाई गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से प्रभावितों की हड़कम्प मचा रहा। प्रभावित लोग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अपना सामान समेटते नजर आये। वहीं कई लोग प्रशासन की इस कार्रवाई से बदहवास हो गये। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र धौनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता, तहसीलदार सचिन कुमार समेत जनपद के तमाम कोतवाली व पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मी के साथ की पीएसी तैनात थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.