अंधड़ में पेड़ गिरने से नेशनल हाईवे हुआ जाम

0

रामनगर। बुधवार की देर रात तेज आंधी व तूफान ने रामनगर में कई स्थानों पर जमकर तबाही मचाई आंधी तूफान की चपेट में आने से सड़क किनारे लगे कई खोखे इसकी चपेट में आ गए तो वही बगीचों में खड़ी आम और लीची की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही आंधी व तूफान के कारण नेशनल हाईवे 309 पर स्थित ग्राम चिलकिया के पास विद्युत पावर हाउस के सामने एक विशाल पेड़ बीच सड़क पर गिरने से सड़क के दोनों ओर घंटो तक यातायात बाधित हो गया तो वही पेड़ की टहनियां बिजली की 33 केवी लाइन पर गिरने के बाद शहर की विद्युत आपूर्ति दी 2 घंटे करीब बाधित रही। बीच सड़क पर पेड़ गिरने के बाद 3 घंटे से अधिक हाईवे में जाम में कई वाहन फंसे रहे। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाकर यातायात सुचारू कराया तो वही विद्युत विभाग के जेई दुर्गेश जोशी ने बताया कि 2 घंटे करीब विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ अन्य विद्युत फीडरो पर भी पेड़ की टहनियां गिरने के बाद कुछ अन्य इलाकों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसे सुचारू करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.