फर्जी नाम पता बता कर लाखों कीमत के टायर ठगने वाले तीन शातिर दबोचे

0

किच्छा (उद संवाददाता)। कोतवाली पुलिस ने फर्जी नाम पता बताकर लाखों रुपए कीमत के टायर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को सोलह टायरों सहित गिरफ्तार कर लिया। एस एस पी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 मई को मो. जावेद पुत्र रफीक अहमद निवासी वार्ड 20 सिरौली कला द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे कहा गया था कि 28 अप्रैल को उसकी दुकान स्थित एचपी पेट्रोल पम्प बरेली रोड के सामने सिरौलीकला से राहुल शर्मा व सुलेमान नामक व्यक्ति ने षडयन्त्र रचकर उसके साथ धोखाधड़ी कर फर्जी खाता नम्बर देकर आर टी जी एस करने की बात बताकर 6 नये टायर हडप कर ले गये। रूपये मांगने पर नहीं दिये। अपना नम्बर भी बन्द कर दिया। जिनका कोई अता पता नहीं चल रहा था। उन्होंने बताया उक्त सन्दर्भ में मो० जावेद की तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण व टायरो की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीमो व्यक्ति नाम बदल-बदल कर अलग अलग दुकानों से इसी तरह टायर ले जाकर उन्हे औने पौने दामो में ट्रक मालिको का गठन किया गया। जांच के दौरान यह पता चला कि इस गिरोह मे माल के बिकवाने वाला इनका तीसरा साथी मनोज गावा है जो आगे टायरों की सप्लाई और ब्रिकी करवाता है। इसी गिरोह द्वारा 24 मार्च को दरऊ चौक थाना किच्छा व दिनांक 15 अप्रैल को बगवाड़ा भट्टा रुद्रपुर के पास दुकानदारों से इसी तरह ठगी की है। एस एस पी ने बताया गत रात्रि उक्त गिरोह की गिरफ्तारी व बरामगी मे लगी टीम द्वारा तीन पानी तिराहे के पास मुखबिर की सूचना मिलने पर मलिक कालोनी मे तस्लीम खान के खाली प्लाट से थाना पुलभट्टा से गये 6 टायर, थाना किच्छा से गये 6 टावर व थाना रूद्रपुर से गये 4 छोटे टायर कुल तीनों घटनाओं के 16 टायर कीमत लगभग 8 लाख रूपये बरामद किये। उन्होंने बताया घटना स्थल से ही तीनों अभियुक्तों राहुल शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी गली नं09 रामपुर रोड सरगम टाकीज के पास थाना हल्दानी जिला नैनीताल हाल निवासी आवास विकास रूद्रपुर, सलमान उर्फ सुलेमान निवासी बघौरी सितारगंज थाना सितारंगंज तथा मनोज गावा पुत्र केवल सिंह निवासी भैसिया गदरपुर हाल दुकानदार ग्रीन रेफ्रजिरेशन आरआर क्वाटर भगत सिंह चौक रूद्रपुर को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुल 6 ATM कार्ड बरामद हुए है इनके द्वारा रूद्रपुर, किच्छा, पुलभट्टा के अलावा हल्द्वानी व उसके आस पास के स्थानो में एसी अन्य घटनाए करना भी कबूला है। मनोज गावा की भगत सिंह चौक पर एसी रिपेयर की दुकान है। सलमान उर्फ सुलेमान उसके यहाँ काम करता था । राहुल शर्मा अपना परिवार छोडकर आवास विकास रुद्रपुर में एक महिला के साथ लिव-इन में रहता है तथा नशा करने का आदि है उसी महिला के घर एक कार्यक्रम में राहुल शर्मा व सलमान की मुलाकात हुयी। उसके बाद ही इन्होने मिलकर फरवरी 2023 यह काम शुरू कर दिया। एस एस पी ने बताया कि राहुल शर्मा और सलमान ठगी कर टायर लाते है मनोज गावा उन टायरों को आगे विकवाता है। 15 अप्रैल को बगवाड़ा भट्टा रुद्रपुर से योगेश कुमार खुराना से 4 टायर छोटे ठगकर ले जाना तथा 28 अप्रैल को एचपी पेट्रोल पम्प पुलभट्टा के पास से 6 टायर ठग कर ले जाना तथा 24 मार्च को दरऊ चौक स्थित नूर टायर से 6 टायर नाम बदलकर ठग कर ले जाना की बात कबूली। राहुल शर्मा उपरोक्त पूर्व में थाना हल्दानी से एक मामले में जेल जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.