24 घंटे से इकबालपुर चीनी मिल के बाहर धरने पर डटे हरदा

0

रूड़की (उद संवाददाता)। किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान को लेकर आज भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हरदा का हरिद्वार के इकबालपुर में चीनी मिल के बाहर 24 घंटे से धरना प्रर्दशन जारी है। कांग्रेस ने आज हरीश रावत के नेतृत्व में हरिद्वार में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए हल्ला बोल किया है। बुधवार को भी हरदा के नेतृत्व में कांग्रेस इकबालपुर में चीनी मिल के बाहर दिन रात का धरना प्रदर्शन कर रही है। वहीं पूर्व सीएम हरदा ने राज्य सरकार से गन्ना किसानों का शीघ्र बकाया भुगतान करने की मांग की। उन्होंने कहा है कि सत्ता के सामने हमने कुछ सुझाव रखे हैं। उन्हें पूरा भरोसा है अनुभवी जिलाधिकारी, उत्साही गन्ना मंत्राी और सहृदय मुख्यमंत्राी इन सुझावों के अनुसार एक लगभग असंभव से हो चुके कर्ज को जो चीनी मिल के ऊपर किसानों का चढ़ गया है, उसको उतारने का पफैसला लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसके लिए एक नहीं कई कदम एक साथ उठाएंगे। ताकि ये चीनी मिल भी बचें और किसानों का जो गन्ने का बकाया है, वो बकाया भी किसानों के खातों में आएं।कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद हरदा ने इकबालपुर की चीनी मिल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। चीनी मिल के बाहर धरना प्रदर्शन अब भी जारी है। हरीश रावत के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के तहत हरीश रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गये वहीं पूर्व सीएम हरदा रातभर धरने में डटे रहे। उन्होंने रात्रि में धरनाथल पर ही कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया और मच्छरदानी लगाकर रात काटी। सुबह हेंडपंप के पानी से स्थन करने के बादधरना स्थल पर योगा और पूजापाठ करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,विधायक वीरेंद्र जाति,पफारुख अहमद , ममता राकेश, हरीश धामी , रवि बहादुर, अनुपमा रावत , वैभव वालिया , विकास नेगी ,हेमा पुरोहित ,राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.