पहलवानों के समर्थन में फूंका ब्रजभूषण का पुतला
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर जंतर मंतर दिल्ली में पिछले कई दिनों से धरना दे रहे देश के पदक विजेता पहलवानों के समर्थन में आज नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने गोल मढ़ैया ट्रांजिट कैम्प में ब्रजभूषण के विरूद्ध जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले को आग के हवाले किया। श्री अधिकारी ने कहा कि विश्व में देश का गौरव बढ़ाने वाले पहलवानों को आज अपने सम्मान की रक्षा के लिए धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहलवानों द्वारा ब्रजभूषण पर गंभीर आरोप लगाने के बाद भी प्रधानमंत्री द्वारा मौन धारण करना इस बात को साबित करता है कि भाजपा सरकार ब्रजभूषण के साथ खड़ी है। श्री अधिकारी ने कहा कि देश के लिए पदक जीतने पर प्रधानमंत्री सहित तमाम नेता उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। परंतु आज धरना दे रहे पहलवानों की प्रधानमंत्री कोई सुध नहीं ले रहे है। इससे देश के खिलाड़ियों के हौसले प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि आरोपी ब्रजभूषण को गिरफ्रतार कर जेल भेजा जाये। अन्यथा वह जांच को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे। वर्तमान नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र निषाद मोनू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्षरत पहलवानों के साथ खड़े हैं। जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिलेगा कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप कर सुलझाना चाहिए। पुतला फूंकने वालों में सुमित राय, मोहन भारद्वाज, संजीव रस्तोगी, रामधारी गंगवार, दिनेश मौर्य, विपिन रस्तोगी, कृष्णपद विश्वास, उमा सरकार, अंगद भारद्वाज, रोबिन विश्वास, एमपी मौर्य, राहुल सागर, राजू कश्यप, अमित सिंह, दीप प्रकाश, जयपाल सिंह, सुकुमार अधिकारी, राज चक्रवर्ती, देवी सिकदार, प्रमिला राठौर, प्रीति, सुनीता राजभर आदि शामिल थे।