प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से 17 लाख हड़पे

0

रूद्रपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने बुजुर्ग से न सिर्फ करीब 17 लाख रूपये ठग लिये बल्कि उसका मकान भी बहला फुसला कर अपने नाम करवा लिया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज रपट में मो. आजम अल्ताफ हुसैन निवासी खेड़ा वार्ड 17 ने कहा है कि अपने छः भाईयों एवं 72 वर्षीय पिता अल्ताफ हुसैन के साथ रहता है। पिता का दिमाग सम्पूर्ण रूप से कार्य नहीं करता। जुलाई आखिरी सप्ताह में सलमान अहमद पुत्र जुबैर अहमद हमारी गैर मौजूदगी में जो कि शार्गिद है ने पिता को प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत लालच दिया और कहा कि तुम्हारे सभी बेटो को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाउगा सभी के फार्म भरे और फाइल चार्ज बताकर 10 से 15 हजार रुपये ले गया। आजम का कहना है सलमान पिता से लगभग 17 लाख रूपये ले चुका है। जिसके लिए पिता लाखो रूपये बतौर कर्जा ले चुके है। 2 जनवरी 2023 को विद्युत कर्मी उसके निवास स्थान पर आये और सलमान अहमद पुत्र जबर अहमद के नाम से नया मीटर लगाने लगे। उन्हें बताया गया यहां पुराना मीटर मौजूद है। तो उन्होंने कहा कि मकान सलमान अहमद के नाम पर है। तब पिता ने उसी समय एक प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग को दिया। उन्हें जानकारी हुई कि सलमान अहमद ने उसकेे पिता से मकान का इकरानामा 7 लाख रुपये में करवा लिया है। जबकि मकान के असली स्टाम्प भाईयों के पास हैं। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.